Dev Deepawali 2018 : वाराणसी में हो रही खास तैयारी, 21 लाख दीपों से जगमग होंगे घाट
काशी में कार्तिक महीने की पूर्णिमा को 22 नवंबर के दिन वाराणसी में गंगा नदी के घाट पर देव दीपावली के शुभ अवसर पर दीपों से सजाया जा रहा है तथा इसके साथ ही सांस्कृतिक विरासतों और धरोहरों की झलक देखने को मिलेगी। इस कार्यक्रम कि पूरी तैयारी तुलसी घाट पर संपन्न होगी। बनारस के साथ ही बहरीन से भी आए कलाकार अनिल कुमार ने कुंची से ही मणिकर्णिका, जलासेन, सिंधिया घाट आदि की अलौकिक तस्वीर के विषय में फिर से बातें शुरू की है। प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा के निर्देशन में चल रहे कलाकार घाटों पर भ्रमण करते हुए सैलानियों – दर्शनार्थियों के साथ साथ गंगा आरती, मणिकर्णिका घाट पर जल रही चिताओं के दृश्य को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं।
वाराणसी में गंगा की लहरों लेजर शो के जरिये होगा विशेष कार्यक्रम
मिश्रा जी ने बताया की इस बार काशी आओ प्रवासी 22 फीट ऊंचा लोगो सबको आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। इसके अलावा आपको यह भी बता दें की इस बार देव दीपावली के मौके पर गंगा में लेजर शो का भी आयोजन हो रहा है, जिस दौरान गंगा की लहरों पर माँ गंगा की गाथा भी सुनाई जाएगी। इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी पर्यटन विभाग कर रहा है और आपको यह भी बताते चलें की पहली बार गंगा में लेजर शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से 23 नवंबर को यानी की देव दीपावली के दिन राजघाट पर किया जाएगा। इसके अलावा अस्सी घाट पर भी स्थाई और नियमित तौर पर लेजर शो की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें : भारत का एक ऐसा मंदिर जहां नहीं की जाती हैं पूजा, सच्चाई जानकार आपको भी होगी हैरानी
गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो सकता है नाम
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलन की इस बार काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर दीपों की चमक फैलाने में ना तो काशीवासीयों की तरफ से ना ही प्रशाशन की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। माना जा रहा है की इस बार काशी की देव दीपावली पर्व को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराए जाने का भी शीघ्र प्रयास किया जाएगा।
वहीं फूलों की सजावट से मथुरा की श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झलक भी दिखेगी, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने ये सूचना दी है कि सभी घाटों पर एक समान सजावट की जाएगी। काशी में देव दीपावली पर घाटों से लेकर विभिन्न स्थानों पर त्योहार जैसा माहौल बनाने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार 50 लाख रुपए मुहैया कराई है।