150 साल बाद आज की रात दिखेगा सुपर ब्लू ब्लड मून, कुछ ऐसा होगा नजारा
यह तो हम सभी जानते है कि चंद्रग्रहण सूर्य और चाँद के बीच पृथ्वी के आ जाने के कारण होता है और 31 जनवरी 2018 को इस वर्ष का पहला चन्द्रग्रहण लगने वाला है। इस चन्द्रग्रहण के दौरान आकाश में हमें बहुत ही दुर्लभ और काफी रोचक खगोलीय नजारा दिखाई देगा, जो इस चंद्रग्रहण हो बेहद खास बना देगा। यह दुर्लभ दृश्य लगभग 150 साल बाद दिखाई दे रहा है, जो 31 जनवरी 2018 को पूर्ण चंद्रग्रहण के कारण होने से होगा। यह साल 2018 का पहला ग्रहण है जो सबसे पहले भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य पूर्व और पूर्वी यूरोप क्षेत्र में चंद्रोदय के साथ शुरू होगा, जिसकी कुल अवधि 77 मिनट तक होगी और इसके कारण जनवरी माह में दूसरी पूर्णिमा का संयोग भी बन रहा है।
इस दिन चंद्रग्रहण के होने के बावजूद चाँद पूरी तरह काला नजर आने की बजाय तांबे के रंग जैसा दिखाई देगा क्योंकि चंद्रग्रहण के दौरान सूर्य और चाँद के बीच पृथ्वी के होने से चाँद पर प्रकाश नहीं पहुंच पता इस दौरान सूर्य के प्रकाश में मौजूद विभिन्न रंग इस पारदर्शी वायुमंडल में बिखर जाते है। जबकि लाल रंग पूरी तरह से बिखर नहीं पाता है और चाँद तक पहुंच जाता है। ब्लू मून के दौरान इसी लाल रंग के कारण चाँद का रंग तांबे जैसा यानी नारंगी नजर आता है।
यह भी पढ़े:- 31 जनवरी को है खग्रास चंद्रग्रहण इन 4 राशि वालों की लगने वाली है लॉटरी
यह ग्रहण अमरीका के अलास्का, हवाई और कनाडा के उत्तर पश्चिमी भू-भाग में रहने वाले लोगों शुरू से अंत तक पूरा दिखाई देगा। इस चंद्रग्रहण पर वैज्ञानिको का कहना है कि इस दिन प्रशांत महासागर की दिशा चंद्रमा की ओर हो जाएगी और ग्रहण मध्य रात्रि के दौरान ही प्रारम्भ हो जाएगा। इससे मध्य और पूर्वी एशिया, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड और अधिकतर ऑस्ट्रेलिया के लोगो को शाम के समय में चंद्रमा का एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा और इस दौरान चंद्रमा का निचला हिस्सा ऊपरी हिस्से की बजाय ज्यादा चमकीला होगा।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता दे कि एक महीने में जब दो बार पूर्णिमा यानी पूरा चाँद दिखाई देता है तो यह ब्लू मून कहलाता है और जब चन्द्रमा पृथ्वी के सबसे करीब आता है तो उसे सुपर मून कहते है। इस दौरान चन्द्रमा अपने आकार से काफी बड़ा और काफी चमकदार दिखाई देता है। वैज्ञानिकों की माने तो सुपरमून के दिन चन्द्रमा अन्य दिनों के मुकाबले 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकदार दिखाई देता है।