Twitter Blue Tick : ब्लू टिक यूजर्स को हर महीने देना होगा होगा 8 डॉलर का चार्ज, Elon Musk ने किया ऐलान
Twitter Blue Tick : दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर ब्लू टिक के चार्जेस (Twitter Blue Tick) को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही थी। ट्विटर के नए मालिक और टेस्ला कंपनी के सीइओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर इस खबर पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि यूजर्स को ब्लू टिक को लिए कितने रूपये देने होंगे। मस्क ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 660.63 रुपये चार्ज देने होंगे। मस्क ने इसे लेकर कई सिलसिलेवार ट्वीट किए। आइए जानते है कि एलन मस्क ने ट्वीट में क्या कहा है।
Twitter Blue Tick : मस्क ने किया ये ट्वीट
एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक किसके पास है किसके पास नहीं, इसका मौजूदा तरीका बकवास और सामंतवादी है। लोगों के हाथों में ताकत होनी चाहिए। ट्विटर पर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए हर महीने अब 8 डॉलर यानी करीब 600 रुपये चुकाने होंगे।
ब्लू टिक यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
एलन मस्क ने इसके साथ ट्वीट के जरिए ब्लू टिक यूजर्स (Twitter Blue Tick) को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। मस्क ने कहा कि अगर कोई यूजर ब्लू टिक के 8 डॉलर दे रहा है तो उसे क्या-क्या दिया जाएगा। मस्क ने बताया ब्लू टिक वालों को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी। विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे ही होंगे। एलन मस्क ने आगे लिखा कि पेवॉल के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका मिलेगा।
20 डॉलर की जगह अब 8 डॅालर देने होंगे
बता दें कि ब्लू टिक के चार्ज (Twitter Blue Tick) पर सबसे पहले यह खबर आई थी कि मस्क इसके लिए यूजर्स से 20 डॉलर हर महीने लिए जाएंगे। इस फैसले के बाद मस्क ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए सोमवार को बताया कि अब हर महीने 20 की जगह सिर्फ 8 डॉलर ही चुकाने होंगे। पहले ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए कोई चार्ज नहीं लगता था। एक फॉर्म को भरने के बाद ट्विटर इसे वेरिफाई कर ब्लू टिक देता था।
मस्क के फैसले का हो रहा विरोध
जैसे ही एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए चार्ज (Twitter Blue Tick) का ऐलान किया वैसे ही सोशल मीडिया पर इसका विरोध शुरू हो गया। हाल ही में एक Author Stephen King ने पेड ब्लू टिक को लेकर उन्हें अपशब्द तक कह दिया था, जिसके बाद एलन मस्क ने लेखक के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा था कि आठ डॉलर के बारे में क्या ख्याल है? दरअसल, एक यूजर ने एलन मस्क को ट्वीट करके पूछा था कि उसके पास भारी संख्या में फॉलोअर्स हैं, बावजूद उसे ब्लू टिक नहीं मिल पा रहा है। इस ट्वीट के रिप्लाई में ही एलन मस्क ने पेड ब्लू टिक की ओर इशारा किया था।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें