News

Rozgar Mela : ये ‘दीवाली जॅाब वाली’, PM मोदी देंगे 75 हजार रोजगार की सौगात

Rozgar Mela : धनतेरस व दीवाली के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश युवाओं को खास सौगात देने जा रहे है। दरअसल, ये दीवाली जॅाब वाली होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री शनिवार को ‘रोजगार मेला’ (Rozgar Mela) की शुरुआत करेंगे। इसी के तहत 75,000 युवाओं को जॅाब की जॉइनिंग लेटर देंगे। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में भी शामिल होंगे और उन्हें धनतेरस के खास मौके पर घर का तोहफा देंगे। तो आइए जानते है कि युवाओं को किन-किन विभागों में जॅाब मिलेगी…

Rozgar Mela : 75 हजार युवाओं को देंगे ज्वॅाइनिंग लेटर

Rozgar Mela

बता दें कि पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 10 लाख कर्मियों से जुड़ेगे और रोजगार मेला (Rozgar Mela) की शुरुआत करेंगे। इस दौरान 38 मंत्रालयों व विभागों में रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, सीआईएसएफ, सीबीआई, कस्टम, बैंकिंग समेत कई अन्य क्षेत्रों में नौकरियों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद 75,000 नवनियुक्त कर्मियों को जॉइनिंग लेटर सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि पीएम ने इस साल जून में ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख लोगों को रोजगार देगी।

बता दें कि इस कार्यक्रम (Rozgar Mela) में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे। जिसमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात से, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से जुड़ेंगे। इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण तमिलनाडु से, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश से, अर्जुन मुंडा झारखंड से और गिरिराज सिंह बिहार से जुड़ेंगे। इसके साथ ही सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

PMआवास योजना के लाभार्थियों को देंगे घर का तोहफा

रोजगार की सौगात के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत बने घरों में ‘गृह प्रवेश’ के लिए तैयार लाभार्थियों को पीएम धनतेरस व दावाली के खास अवसर पर घर का खास तोहफा देंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम लगभग 4.51 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में शामल होंगे। साथ ही इस मौके पर उपस्थित जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Rozgar Mela

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में अब तक करीब 38 लाख मकान स्वीकृत किए गए हैं और 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लगभग 29 लाख मकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें