National Cinema Day : 75 रुपये में कोई भी फ़िल्म वो भी थिएटर में! कौन दे रहा ये आफर?
National Cinema Day : बहुत से लोग है जो मल्टीप्लेक्स में मूवी (Movie) देखने के शौकीन होते है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें मल्टीफ्लेक्स (Multiplex) में जाकर फिल्में (Movie) देखना महंगा लगता है इसलिए वो थियेटर में मूवी (Movie) देखने का प्लान टाल देते हैं। लेकिन इन दोनों तरह के लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर (Good News) है। आपके लिए भारत (India) में बहुत ही किफायती कीमत पर फिल्म (Movie) देखने का सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है। दरअसल, 16 सितंबर को, राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) के मौके पर भारत (India) में रहने वाला हर व्यक्ति केवल 75 रुपये में फिल्में (Movie) देख पाएंगा। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल…
National Cinema Day : 16 सितंबर को मनाया जाएगा
दरअसल, 16 सितंबर को National Cinema Day मनाया जाएगा। इस दिन को पैंडेमिक (Pandemic) के बाद सिनेमाघरों (Theater) के दोबारा खुलने के तौर पर सेलिब्रेट किया जाएगा। सिनेमाघरों की टिकट (Ticket) का रेट इस एक दिन (One Day) देशभर के 4000 थिएटर्स में कम मिलेगा। इसमें PVR, INOX, Cinépolis जैसे पॉपुलर मल्टीप्लेक्स (multiplex) चेन भी शामिल हैं।
लोगों को थैंक यू बोलने के लिए Announce हुआ ये ऑफर
मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (Multiplex Association Of India) ने ये ऑफर अनाउंस (Announce) किया है। उनका कहना है कि वो फिल्में (Movie) देखने थिएटर (Theater) में जाने वाले लोगों को थैंक यू (Thank You) बोलना चाहते हैं, जिन लोगों की बदौलत थिएटर बिज़नेस चालू रहा।
कोई भी फिल्म देख सकते है मात्र 75 रुपए में
बता दें कि, 16 सितंबर को आप थिएटर्स में किसी भी फॉरमैट में, किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म (जो उस वक्त थिएटर्स में चल रही हो) मात्र 75 रुपए (Only 75 rupees) में देख सकते हैं। मगर इसके लिए आपको बॉक्स ऑफिस (Box Office) यानी थिएटर जाकर टिकट (Ticket) खरीदनी पड़ेगी। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) करेंगे, तो टिकट (Ticket) आपको 75 में ही मिलेगी। मगर उस बुकिंग प्लैटफॉर्म-ऐप का एडिशनल चार्ज (Charge) देना पड़ेगा, जैसे हमेशा देते हैं। आप 16 सितंबर को बुक माय शो (Bookmyshow) से कोई टिकट (Ticket) बुक करते हैं। ऐसे में आपको 75 रुपए के ऊपर कॉन्विनेंस चार्ज भी देना पड़ेगा।
वैसे 16 सितंबर को टिकट (Ticket) तो सस्ती है, आप उस दिन कौन सी फिल्में (Movie) देख सकते हैं, तो बता दें सबसे पहला ऑप्शन है ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra). जो 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा ‘स्पाइडरमैन- नो वे होम’ (Spidermen No way Home) को एक्सट्रा फुटेज के साथ दोबारा रिलीज़ किया गया है।
नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) बिल्कुल ही नया इवेंट है। इसे यूएस (US) और ब्रिटेन (Britain) में भी सेलीब्रेट किया जा रहा है। अमेरिका (America) में ये इवेंट इसी वीकेंड पर मनाया जा रहा है। वहां के कई बड़े थिएटर चेन ने अपने यहां टिकट की कीमत 9.5 डॉलर (757 रुपए) से घटाकर 3 डॉलर (Dollar) (240 रुपए) कर दिया है। इंग्लैंड में नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) 3 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन वहां के सिनेमाघर 11.5 पाउंड (1058 रुपए) की टिकट 3 पाउंड (277 रुपए) में बेचेंगे।
हो सकता है नेशनल सिनेमा डे (National Cinema day) या टिकट (Ticket) की कीमतें कम करने की जानकारी आपको मल्टीप्लेक्स (Multiplex) या बुकिंग प्लैटफॉर्म्स (Booking Platform) की वेब साइट पर न दिखे. उन्हें जल्द ही अपडेट (Update) किया जाएगा।