MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ निधन
मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) का आज तड़के सुबह निधन हो गया है. बताते चलें कि महाशय दी हट्टी (MDH) के मालिक धर्मपाल गुलाटी 98 वर्ष के हो चले थे, आज 3 दिसंबर को सुबह सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर उनका निधन हो गया।
आपको यह भी बता दें कि धर्मपाल गुलाटी कोरोना से संक्रमित भी हो गए थे, हालांकि वो कोरोना से रिकवर हो चुके थे लेकिन उसके कुछ दिनों बाद उनको हार्ट अटैक आया। बताना चाहेंगे कि MDH मसाले के किंग धर्मपाल गुलाटी के निधन की अफवाह भी कई बार उड़ चुकी है। लेकिन इस बार यह खबर पूर्ण रूप से सत्य और दुखद है।
धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1923 में पाकिस्तान में हुआ था. MDH को इस मुकाम तक लाने में धर्मपाल गुलाटी ने काफी मेहनत की थी। सिर्फ पांचवी क्लास तक पढ़े धर्मपाल गुलाटी ने जीवन में हर ऊंचे मुकाम को छुआ।