Cartoon Network : क्या बंद हो जायेगा Tom & Jerry शो दिखने वाला बच्चों का सबसे पसंदीदा चैनल!
Cartoon Network :एक वक़्त था जब बच्चों का सबसे पसंदीदा तुवी चैनल कार्टून नेटवर्क बेहद हिट था, स्थिति ऐसी हो जाती थी कि बच्चों को टीवी के सामने से हटा पाना मुश्किल हो जाता था. Tom n Jerry से लेकर Power Ranger तक और ना जाने कौन कौन से कार्टून जो आज भी बच्चों और बड़ों के बिच काफी चर्चित हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से Cartoon Network चैनल की लोकप्रियता लगातार घटती ही जा रही है. आज की तारीख में यह चैनल अब अपने पतन की तरफ आ चुका है। आज एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) ट्रेंड कर रहा था. टेड टर्नर द्वारा 1 अक्टूबर 1992 को स्थापित, केबल टेलीविजन चैनल अपनी एनिमेटेड टेलीविजन श्रृंखला, ज्यादातर बच्चों की प्रोग्रामिंग, एक्शन से लेकर कॉमेडी तक के लिए प्रिय रहा है, लेकिन अब इसका भविष्य कुछ और ही होने जा रहा।
बंद नहीं होगा Cartoon Network
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया और मनोरंजन समूह के अपनी संपत्तियों के पुनर्गठन के हिस्से के रूप में कार्टून नेटवर्क एक ओवरहाल के माध्यम से वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन (Warner Bros. Animation) के साथ विलय होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि वार्नेर्स ब्रदर्स ने अपने आगे की रणनती के अनुसार 80 से ज्यादा लोगों की छटनी भी की है.
हालाँकि फिलहाल यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) और वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन (Warner Bros. Animation) के विलय का क्या परिणाम होगा, क्योंकि कार्टून नेटवर्क चैनल पर अभी भी शोज चल रहे हैं और फिलहाल इसे बंद करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयां नहीं आया है चल रही है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें