बिहार विधानसभा चुनाव : बिहार में “का बा” Vs “ई छै”, देखें जबरदस्त लोकद्वंद, देखें विडियो
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अपने चरम पर हैं और सभी राजनितिक पार्टियों के साथ साथ जनता और कुछ विशेष लोग भी इस दौरान काफी एक्टिव हो गए हैं। इसी सिलसिलेमें अभी कुछ ही दिनों पहले बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ( Neha Singh Rathore ) ने बिहार चुनाव को लेकर अपने ही अंदाज में एक गीत “बिहार में का बा.” पेश किया जो बिहार की बदहाली को दर्शाता है।
उनके यह गाना “बिहार में का बा..” सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय भी हो गया था। हालाँकि इसके बाद बिहार के ही मिथिलांचल की बेटी मैथली ठाकुर ने ज्योति के इस कटाक्ष का अपने अंदाज में जवाब दिया है। पान, मखान और माछ के साथ मिथिला में एम्स भी होगा, एयरपोर्ट भी होगा जल्द ही! पढ़ाई-लिखाई के मौके हैं, स्टार्ट-अप की सुविधाएं हैं। तो आइये सुनते हैं नेहा सिंह राठौर के ‘का बा’ के जवाब में मैथली ठाकुर का जवाब “बिहार में ई छै”…