बिग ब्रेकिंग : अब SBI के इन खातों से किया जा सकता है अनलिमिटेड कैश ट्रांजेक्शन
SBI यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत अब स्टेट बैंक के ग्राहक अनगिनत बार एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एसबीआई के ग्राहकों को स्टेट ऑफ इंडिया ग्रुप से कैश निकालने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए एटीएम के जरिए एक दिन में कई बार कैश निकालने का ऑफर लाई है। फिलहाल एसबीआई ग्राहकों को फ्री ट्रांजैक्शन कि लिमिट से ज्यादा बार एटीएम से कैश निकालने पर एक निश्चित राशि भुगतान करना पड़ता है।
अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन के लिए रखी ये शर्त
एसबीआई ने अपने एटीएम कार्ड धारकों के लिए मनचाही बार कैश निकालने के लिए एक शर्त रखी है। शर्त ये है कि इस सुविधा का लाभ वही लोग उठा सकते हैं जिनके खाते में कम से कम 25 हजार रु की रकम हमेशा मौजूद रहे। इसका मतलब ये है कि आपको अनलिमिटेड कैश ट्रांजैक्शन करने के लिए अपने खाते में हमेशा कम से कम 25 हजार रु रखने होंगे।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी रखते हैं एक से ज्यादा सेविंग बैंक अकाउंट तो हो जाएं सावधान, भुगतने पड़ सकते हैं ये नुकसान
अगर पिछले महीने आपके खाते में 25 हजार या इससे अधिक रु रहे हों तो आप इस महीने अनलिमिटेड कैश ट्रांजैक्शन का फायदा उठा सकते हैं। आरबीआई ने बैंको को ये निर्देश दिया है कि वे अपने ग्राहकों को एक निश्चित संख्या में फ्री ट्रांजैक्शन कि सुविधा उपलब्ध कराए।
पिछले महीने घटाई थी कैश लिमिट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अभी हाल में ही क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट प्रती दिन 40 हजार रु से 20 हजार रु कर दी थी। स्टेट बैंक का ये नियम 31 दिसंबर 2018 से शुरू हो जाएगा।
SBI ATM ट्रांजैक्शन की जरूरी बातें
जिन ग्राहकों का चालू खाता है उनके लिए फिलहाल 8 ट्रांजैक्शन प्रतिमाह फ़्री है। जिनमें से वे 5 एसबीआई के एटीएम से और 3 अन्य बैंकों के एटीएम से ट्रांजैक्शन होंगे। जितनी ट्रांजैक्शन की संख्या निर्धारित की गई है उससे अधिक बार एटीएम से कैश निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 5 रु से 20 रु और जीएसटी को जोड़कर चार्ज किया जाएगा।