गर्मियों के मौसम में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़े काम के हैं ये ब्यूटी टिप्स
अक्सर ऐसा होता है कि घर और ऑफिस की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं के पास खुद की सेहत और ब्यूटी के लिए जरा भी समय नहीं रह जाता, ऐसे में घर और ऑफिस के बीच लगातार भागदौड़ के साथ परिवार की जिम्मेदारियां उनके मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालता है। कामकाजी महिलाओं को अपने वर्किंग प्लेस पर जाने के लिए अक्सर यातायात जाम, वायु प्रदूषण तथा हवा में मिली कालिख से प्रतिदिन जूझना पड़ता है।
इसलिए इन महिलाओं को अपने अंगों की स्वच्छता पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह की दोहरी जिम्मेदारी निभाने के दबाव की वजह से कामकाजी महिलाएं तनाव के दौर से गुजरती हैं, जो यकीनन उनकी सेहत और सुंदरता पर काफी बुरा असर डालती है और उनकी उम्र भी ज्यादा दिखने लगती है।
आज हम उन सभी कामकाजी और ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए कुछ असान से टिप्स लाये है जिन्हे अपनाकर वो निश्चित रूप से अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकती हैं।
बताना चाहेंगे की ऑफिस जाने वाली महिलाओं को अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए तमाम तरह की मुसकीलों का सामना करना पड़ता है जैसे ट्रैफिक जाम, एयर पॉल्यूशन आदि, इसलिए ऐसे में रात में सोने से पहले इन सारे प्रदूषण और अॉयली कंटेंट को अपनी स्किन से हटाने के लिए साफ पानी से चेहरे और शरीर की सफाई करनी चाहिए। इसके लिए तुलसी और नीम का फेशवॉश सबसे बेहतर है। इसके अलावा आप ठंडे गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती है इससे आपकी स्किन में रंगत और निखार आएगा।
फेस मास्क का इस्तेमाल करें
इसके अलावा आपको यह भी बता दें की गर्मी के मौसम में हफ्ते में कम से कम आपको दो बार फेस मास्क का यूज कर लेना चाहिए। बता दें की गर्मियों में आमतौर पर हर किसी को पसीना आता है और किसी भी महिला के शरीर से पसीने की बदबू यकीनन उसकी छवि खराब कर सकती है इसलिए आपको चाहिए की आप अपने बैग में खूशबूदार वेट टीशू रखें, यह काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन्हें स्किन को साफ करने और पसीने की बदबू , मैल को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
बालों के लिए खास टिप्स
लंबे बालों का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है लेकिन गर्मियों में इनका ख्याल रखना काफी मुश्किल काम होता है। इसलिए गर्मियों में कभी भी बालों को खोलकर ऑफिस ना जाएं। क्योंकि इससे आपको ही परेशानी होगी। गर्मियों में ऑफिस जाने के लिए स्टाइलिश जूड़ा या फ्रेंच चोटी करें, ये आपको एक अलग ही लूक देगा।