Viral

अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

आजकल लोग टीवी कम यूट्यूब ज्यादा देख रहें हैं| ऐसे में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है| जहां यूजर्स न सिर्फ वीडियो देखने के लिए बल्कि म्यूजिक का मजा लेने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि यू ट्यूब पर कैसे आप बिना इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप किसी भी वीडियो को एमपी3 में कनवर्ट कर सकते हैं।

इन तरीकों की मदद से देखें यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन

अगर आपको यूट्यूब पर कोई वीडियो पसंद आ गया है| और आप इसे बिना इंटरनेट के देखना चाहते हैं| बस आपको यूट्यूब के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना होगा। यूट्यूब के ऑफलाइन फीचर की मदद से आप अपनी पसंद के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके उसे ऑफलाइन देख सकते हैं। एक बार वीडियो डाउनलोड होने के बाद आप इसे चाहे जितनी बार भी देखे आपका डाटा खर्च नहीं होगा। मगर इस बात का यहां यह ध्यान देना जरूरी होगा कि ये तरीका उन्हीं वीडियो पर काम करेगा, जिस वीडियो के निर्माता ने इसे डाउनलोड करने की इजाजत दी होगी।

अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

यह भी पढ़ें : अमेज़न देने जा रहा है सीधे गूगल क्रोम को टक्कर, भारत में लॉंच किया नया वेब ब्राउज़र

चाहे जितनी बार यूट्यूब पर देखें वीडियो, नहीं होगा इंटरनेट डाटा खर्च

स्टेप (1)

यू ट्यूब एप पर आप जाएं और अपनी मनपसंद के वीडियो पर टैप करें। वीडियो के नीचे आपको डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर टैप करना हैं।

स्टेप (2)

डाउनलोड पर टैप करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यहां यू ट्यूब आपसे डाउनलोड वीडियो की क्वालिटी के बारे में पूछेगा, जिसे आप अपनी पसंद के मुताबिक सेट कर सकते हैं।

स्टेप (3)

नोटिफिकेशन बार को स्क्रॉल डाउन करने के बाद आप वीडियो की साइज और डाउनलोडिंग परसेंटेज को देख सकेंगे।

स्टेप (4)

अब बिना इंटरनेट के इस वीडियो को देखने के लिए आपको यू ट्यूब की लाइब्रेरी में जाना होगा। यहां आपको अवलेबल आफ़लाइन का आप्शन दिखाई देगा, इस पर आप टैप करें।

स्टेप (5)

आपको अपनी मनपसंद की वीडियो के नीचे नीलें रंग का डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा, जिसका मतलब आपका वीडियो डाउनलोड हो चुका है।

स्टेप (6)

आपको डाउनलोड किया हुआ वीडियो दिखेगा। अब आप इसे बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं।

स्टेप (7)

वीडियो डाउनलोड होते ही नोटिफिकेशन बार में आपको वीडियो के डाउनलोड होने की नोटिफिकेशन दिखाई देगी।

अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

 

अब इन एप्स की मदद से करें किसी भी वीडियो को एमपी3 में कनवर्ट

Video converter to MP3(sim dev)

एप को अब तक 50 लाख यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 3.4 स्टार मिला है, जिसे 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 9.8 एमबी है।

फीचर्स

(1) सभी रैम के स्मार्टफोन को एप स्पोर्ट करता है।

(2) एप का इस्तेमाल करना आसान है।

(3) वीडियो को एमपी3 फॉर्मेट में कर सकेंगे कनवर्ट।

(4) सभी वीडियो फॉर्मेट को एप स्पोर्ट करता है।

Video to MP3 Converter(account lab)

एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप को अबतक 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 4.6 स्टार मिला है, जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है।

फीचर्स

(1) आप इसकी मदद से किसी भी वीडियो फॉर्मेट को एमपी3 में कर सकते हैं कनवर्ट।

(2) एमपी3 या वीडियो से बना सकेंगे रिंगटोन।

(3) एप 48kb/s से लेकर 320kb/s तक के बिटरेट को स्पोर्ट करता है।

(4) एप को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

इस एप में कनवर्जन तेजी से होता है।

MP3 Video Converter(Springwalk)

इस एप को अब तक 10 करोड़ यूजर्स डाउनडाउनलोड कर चुके हैं। एप को 3.4 स्टार मिला है| जिसे 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 22 एमबी है।

अब बिना इंटरनेट के भी इन तरीकों को अपनाकर आप देख सकते हैं YouTube वीडियो, जानें कैसे

फीचर्स

(1) सभी ऑडियो फॉर्मेट को एप स्पोर्ट करता है।

(2) एप में वीडियो का टाइटल और गायक का नाम बदल सकते हैं।

(3) एप को रिस्पॉन्स टाइम काफी तेज है।

(4) वीडियो को एमपी3 फॉर्मेट में कर सकेंगे कनवर्ट।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.