विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पाकिस्तान में हुआ था ऐसा, मेडिकल रिपोर्ट में खुल गया राज
हाल ही में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार द्वारा रिहा कर दिया गया हैं और वो भारत सकुशल वापस आ गए हैं| पाकिस्तान से वापस आने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट लिया गया हैं| बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में विंग कमांडर को पैराशूट की मदद से उतरना पड़ा, जब उनका फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश हो गया था, इसके बाद ही उन्हें पाकिस्तान आर्मी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया| हालांकि पाकिस्तान सरकार ने जीनेवा कन्वेन्शन के तहत विंग कमांडर को रिहा किया| ऐसे में अब अभिनंदन से जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही हैं और उनका मेडिकल टेस्ट भी किया गया ताकि पता चल सके कि इनके साथ पाकिस्तान में क्या हुआ या फिर पाक सेना ने उन्हें किसी प्रकार से प्रताड़ित तो नहीं किया|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंग कमांडर का मेडिकल टेस्ट हो चुका हैं और मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं कि उनके साथ मारपीट की गयी हैं| मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अभिनंदन की पसलियों में चोट आयी हैं और इसके इसके साथ ही उनकी रीढ़ की हड्डियों में भी चोट आई हैं| न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सेना के अधिकारीयों का मानना हैं कि अभिनंदन को यह चोट तब आई जब वो पाकिस्तान में पैराशूट की मदद से नीचे उतरे थे और स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी| हालांकि अभी विंग कमांडर की जांच पूरी नहीं हुयी हैं, उनकी जांच कुछ और दिनों तक चलेगी|
दरअसल उनकी इतनी सारी जांच इसलिए कराई जा रही हैं ताकि इस बात का पता चल सके कि कहीं पाकिस्तान ने खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके अंदर किसी प्रकार की कोई मशीन तो नहीं लगाई हैं| इस समय सभी लोग विंग कमांडर अभिनंदन की बहदुरी की चर्चा कर रहा हैं और कोई उनकी तारीफ कर रहा हैं| बता दें कि जब वो भारत वापस आ रहे थे तो सभी लोगों ने उनका बड़ी जोश के साथ स्वागत किया, इसके अलावा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति इत्यादि लोगों ने ट्विट कर उनकी वापसी पर बधाइयाँ दी और सभी ने उनकी बहदुरी की तारीफ की| बीते दिनों रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाक़ात की और कहा कि उन्हें उनके साहस, दृढ़ता पर गर्व हैं|
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से वापस लौटते ही अभिनंदन ने कहा कुछ ऐसा, सुनते ही सभी के आंखों में आ गए आंसू
भारत वापसी के बाद अभिनंदन की मेडिकल जांच के बाद उन्हें अब वायु सेना के हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है| हालांकि अभी तक यह साफ नहींहो पाया है कि अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में क्या निकल कर आया है| फिलहाल ये मेडिकल जांच इसलिए की जा रही हैं कि पाकिस्तान ने उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक कष्ट नहीं पहुंचाई हैं या फिर उनके शरीर में किसी प्रकार की कोई चिप नहीं लगाई गईं है ना, जिससे भारत की कोई खुफिया जानकारी उन्हें पता चला सके|