आखिर लड़कियां पैर में क्यों बांधती हैं काला धागा, आज जान लें इसका रहस्य
अपने आस-पास आपने और हम सबने लड़कियों और महिलाओं के बाएं पैर में काला धागा बंधा हुआ देखा होगा पर कभी आपने सोचा हैं कि ऐसा क्यों होता हैं। अगर आप किसी से पूछेंगे कि काला धागा क्यूं पहना हैं तो ज्यादातर लोग कहेंगे कि यह बस ऐसे ही पहना हैं पर वास्तविक वजह तो कई लोगों को पता ही नही होती, आज हम आपको इसी बारें में बताएंगे।
पैर में काला धागा बाँधने का वैज्ञानिक कारण
हम आपको यहां यह बताना चाहेंगे कि पैरों में काला धागा बंधने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि मनुष्य शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हैं जिसमे पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश के तत्व शामिल हैं।
मानव शरीर को इन्हीं तत्वों से ऊर्जा प्राप्त होती हैं और हम अपने सारे काम इसी ऊर्जा का द्वारा पूरे करते हैं, जब किसी की बुरी नजर हमें लगती हैं तो शरीर के इन पंच तत्वों से हमें सकारात्मक ऊर्जा नही मिलती हैं और सकारात्मक ऊर्जा शरीर को ना मिलने से हमें काफी परेशानी होने लगती हैं। काला रंग सभी नकारात्मक ऊर्जा को सोंख लेता हैं इसलिए पैरों में काला धागा पहना जाता हैं ताकि वो काला धागा सभी नकारात्मक ऊर्जा को हमारे ऊपर आने से पहले ही रोक लें।।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला रंग मुख्य रूप से ऊष्मा का अवशोषक होता हैं पैरो में काला धागा पहनने से काला धागा आपके ऊपर आने वाली काली नजर या बुरी नजर को रोक लेता हैं जिसकी वजह से व्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। इसके अलावा काला धागा आपके शरीर मे मौजूद ऊर्जा को बाहर नही जाने देता और बाहर की ऊर्जा को आपके शरीर मे नहीं आने देता। जब भी कोई नकारात्मक ऊर्जा हमारे शरीर मे प्रवेश करती हैं वो हमारें पैर से आना शुरू होती हैं और अगर पैर में काला धागा होगा तो वो नकारात्मक ऊर्जा शरीर मे प्रवेश ही नही कर पायेगा।
देखें विडियो : शरीर के किस अंग पर काला धागा बांधने से क्या होता है, आइए जानें | YouthTrend
इन सबके अलावा पैर में काला धागा बांधने से शनि की दृष्टि से भी बचा जा सकता हैं कहा जाता हैं कि किसी की कुंडली मे शनि ग्रह 7वें घर में शुभ माना जाता हैं और जब शनि छठे और आठवें घर मे होता हैं तो व्यक्ति को संभल कर चलने की सलाह दी जाती हैं। कई बार लोग पैर में तेल भी लगाते हैं कई लड़कियां पैर में काला धागे के साथ कौड़ी भी बांध लेते हैं, कोड़ी बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती हैं और वो इसलिए किया जाता हैं कि बुरी नजर से बचने के साथ-साथ बुद्धि भी नियंत्रित में रहें।