90 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे इस जगह का नाम, भारत में सबसे पहले यहां निकलता है सूर्य
जब हम सुबह – सुबह उठ कर बाहर जाते हैं और उस समय सूर्य की हल्की रोशनी की वजह से जो लालिमा वातावरण में फैलती है तो उस प्रकृति के नज़ारे को देखते ही बनता है । किसी ने एक खूबसूरत लाइन बोली है कि अगर आपको प्रकृति के रूप में भगवान का प्यार देखना है तो आप सूर्योदय के दर्शन करें । ये बात बिल्कुल सही है अगर हमारे दिन की शुरुआत सुबह की पहली किरण के साथ हो तो पूरा दिन स्वास्थ्य और ताज़गी से बीतता है।
क्या आपने कभी इस बात को सोचा की हमारे देश भारत में सूर्य की पहली किरण सबसे पहले किस जगह पर पड़ती है । तो आइए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसकी जानकारी देते हैं । देश में सबसे पहले जिस जगह पर सूर्य की किरण पड़ती है इस जगह का नाम डोंग है जो कि पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश में है । चलिए जानते हैं कि यह पहाड़ी जगह पर्यटन के लिहाज से किस प्रकार लोगों को खुशियां देता है।
यह भी पढ़ें-पहली बार सौ साल बाद अमरनाथ की गुफा में दिखा ये अदभुत नजारा, शिवलिंग पर था कुछ ऐसा जिसे देखकर उड़ गए होश
अरुणाचल प्रदेश का खूबसूरत गांव डोंग
भारत देश के राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक बेहद खूबसूरत गांव है डोंग , इसकी समुद्रतल से ऊंचाई 1240 मीटर है। यही वो जगह है जहां सूर्य की पहली किरण पड़ती है। ऐसा कहा जाता है कि सन् 1999 में सर्वप्रथम पता चला था कि यहां सूर्य की किरण सबसे पहले पड़ी थी। उसी समय से इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में देखा जाता है और यहां देश विदेश से लोग आते रहते हैं । जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यहां सूर्योदय सुबह के 4 बजे के आसपास हो जाता है।
आने का सही समय
यहां सालों भर मौसम खुशनुमा रहता है और सालों भर यहां लोग आते जाते रहते हैं। लेकिन यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर तक होता है क्यूंकि इस दौरान मौसम काफी अच्छा रहता है। सर्दियों में यहां काफी ठंड बढ़ जाती है।
क्यों आए डोंग
सबसे पहले यहां आने का कारण तो यह है कि हमारे देश में सूर्य की सबसे पहली किरण इसी जगह पर पड़ती है।तो इस शानदार नज़ारे को देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो लोग कुछ नया जानने के लिए उत्सुक होते हैं उनके लिए ये जगह काफी अच्छी साबित होती है। जो लोग फोटोग्राफी का शौक रखते हैं उनके लिए भी ये जगह काफी अच्छी है।