कोई भी इंश्योरेंस करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा कोई भी नुकसान
भारतीय लोगों के बीच निवेश से जुड़ी ज्यादा जानकारियाँ ना होने के कारण वो निवेश करने से कतराते हैं और दूसरों से निवेश से जुड़ी जोखिमों के बारे में जानकर अपने मन में उसके प्रति एक गलत धारणा बना लेते हैं| ऐसे में आज हम आपको निवेश और रुपये-पैसे से जुड़ी मिथकों के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि इसके बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी हैं|
दरअसल आपको रोजाना ऐसे विज्ञापन देखने को मिलते होंगे| जहां पर यह कहा जाता हैं कि मोटर इंश्योरेंस पर 50 से 60 फीसदी तक बचत हो सकती हैं| लेकिन ऐसे विज्ञापनों पर आप जरा सा भी भरोसा ना करे क्योंकि ऐसे विज्ञापन आपको बस छलते हैं| ऐसे में यदि आप इंश्योरेंस लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप उसके प्लान के बारे में पूरी जानकारी ले ले|
अच्छी डील्स ऑनलाइन इंश्योरेंस पर मिल सकती है
ऑनलाइन टर्म प्लान खरीदना सस्ता पड़ता हैं और इनकी कॉस्ट भी काफी कम होती हैं| ऐसे में यदि आप 1 करोड़ का कवर प्लान लेना चाहते हैं तो मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का सुपर टर्म प्लान ले सकते हैं| इसके तरह आपको 12100 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा| ऐसे में यदि आप इस कंपनी को ऑनलाइन टर्म प्लांस लेते हैं तो लगभग 30 फीसदी सस्ता होकर सालाना 8378 रुपये पड़ता हैं| इसके अलावा मेडिकल, व्हीकल या ट्रैवल कवर खरीदते समय आपको किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट नहीं भी मिल सकता हैं| बता दें कि ऑनलाइन डिस्ट्रिब्यूटर्स का मानना हैं कि मोटर इंश्योरेंस ऑनलाइन लेने पर आप काफी हद तक अपने पैसे बचा सकते हैं|
दरअसल बीमा कंपनियाँ और डिस्ट्रीब्यूटर्स पॉलिसी के मेच्योर पर मिलने वाली रकम को टैक्स फ्री होने की बात काफी बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती हैं| बता दें कि आईपीसी सेक्शन 10 (10डी) के तहत यदि आपने पॉलिसी ली हैं जिसका कवर सालाना प्रीमियम का 10 गुना हैं तो मेच्योरिटी पर मिलने वाला रकम टैक्स फ्री होगा और अगर आपको किसी निवेश पर महंगाई दर से कम रिटर्न मिलता हैं तो इंडेक्सेशन बेनेफिट की वजह से वो भी टैक्स फ्री होगा, लेकिन उस पर इंडेक्सेशन छुट मिल रही हो| दरअसल इंडेक्सेशन में होल्डिंग पीरियड के दौरान मिलने वाले रिटर्न में से उस समय की महंगाई दर को घटाया जाता हैं और फिर बची हुयी रकम पर टैक्स देना होता हैं| हालांकि यह छुट गोल्ड, म्यूचुअल फंड और रियल एस्टेट जैसे कैपिटल एसेट्स पर नहीं मिलती हैं|
SIP में लगातार निवेश करेंगे तो नुकसान नहीं होगा
यह भी पढ़ें : आपको फ्री में मिलेगा 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस, बस होने चाहिए ये दस्तावेज़
एसआईपी यानि सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान आपको बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव के जोखिमों से बचाता हैं और इससे एक वक्त के साथ एक औसत लागत बनती हैं| ऐसे मे यदि आपके मन में ये धारणा हैं कि एसआईपी में पैसा निवेश करने पर आपको कोई नुकसान नहीं होगा तो आपकी यह धारणा गलत हैं| हालांकि इसमें शेयरों में पैसा लगाने का रिस्क कम होता हैं लेकिन यह पूरी तरह से खत्म नहीं होता हैं| बता दें कि जब भी बाजार में गिरावट आती हैं तो म्यूचलफंड फंड में लगाई गयी रकम की वैल्यू कम हो जाती हैं| लेकिन फिर भी यदि आप एसआईपी में लंबे समय तक निवेश करते हैं तो आप एक अच्छी ख़ासी रकम जमा कर सकते हैं|