जानें, नवरात्र के दौरान में क्या करें व कौन सी गलती न करें, वरना भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान
देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा नवरात्रि के दिनों में की जाती हैं और इस साल नवरात्रि की शुरुआत 29 सितंबर, 2019 रविवार से हो रही हैं| इन दिनों में लोग उपवास रखते हैं और देवी माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा नौ दिनों तक करते हैं| इतना ही नहीं बहुत लोग अपने घर में अखंड ज्योति जलाते हैं ताकि उनके घर पर देवी माँ की विशेष कृपा बरसती रहे| ऐसी मान्यता हैं कि नवरात्रि के दिनों में देवी माँ की पूजा करने, उपवास रखने से घर में सुख-शांति का वास होता हैं और आपका घर सदैव धन-धान्य से भरा रहता हैं| इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नवरात्रि के दिनों में नहीं करना चाहिए, साथ में यह भी बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि के दिनों में विशेष कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए|
नवरात्रि के दिनों में माँ की विशेष कृपा पाने के लिए ये काम करे
(1) नवरात्रि के दिनों में उपवास जरूर रखे, इससे आत्मा और शरीर की शुद्धि होती हैं| उपवास करना सिर्फ धार्मिक रूप से सही नहीं बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी सही हैं क्योंकि ऐसा माना जाता हैं कि व्रत करने से शरीर की सफाई हो जाती हैं और आत्मा को शांति मिलती हैं|
(2) नवरात्रि के दिनों में अपने घर पर अखंड ज्योति अवश्य जलाए और यदि अखंड ज्योति नहीं जला सकते हैं तो कम से कम माँ के सामने सुबह शाम दिया अवश्य जलाए|
(3) नवरात्रि के दिनों में कन्या पूजन अवश्य करे क्योंकि ऐसा कहा जाता हैं कि देवी, कन्याओं के पूजन से बहुत प्रसन्न होती हैं, पूजन के पश्चात कन्याओं को अपने हैसियत के मुताबिक उपहार दे और उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करे|
(4) नवरात्रि के पहले ही दिन कलश स्थापना की स्थापना की जाती हैं, इसलिए आप भी देवी की कृपा पाने के लिए कलश की स्थापना जरूर करे|
(5) यदि आपके घर के आस-पास कोई दुर्गा मंदिर हैं तो वहाँ पूरे परिवार के साथ जाए और माँ की पूजा करे|
नवरात्रि के दिनों में भूल से भी ना करे ये काम
(1) यदि आप नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो व्रत के दौरान अनाज और नमक का सेवन ना करे बल्कि फलाहार का सेवन करे और फलहार सदैव एक ही जगह बैठकर करे ना की घूम-घूम कर|
(2) नवरात्रि में यदि आपने अपने घर पर अखंड ज्योति जलाया हैं तो कभी भी अपने घर को अकेला न छोड़े बल्कि घर का कोई भी सदस्य घर में अवश्य रहे|
(3) यदि आप नवरात्रि के दिनों में दुर्गा चालीसा, मंत्र या सप्तशती आदि पढ़ रहे हैं तो मंत्र का जाप करते समय किसी अन्य से बात ना करे|
(4) नवरात्रि के दिनों में तामसिक भोजन, तंबाकू, नशीले पदार्थ आदि का सेवन ना करे और इन दिनों में खास कर ब्रह्मचर्य का पालन करे|
(5) नवरात्रि के दिनों में सोये नहीं बल्कि जितना समय हो सके देवी माँ की आराधना करे क्योंकि नवरात्रि के दिनों में सोना नहीं चाहिए|
इस नवरात्रि इन 2 राशियों की कुंडली में पड़ रहे हैं मां दुर्गा के चरण, बदलेगा इनका भाग्य
शरद नवरात्रि 2019 : जानें, कब से शुरू और कब समाप्त होंगे, कलश स्थापना शुभ मुहूर्त