किसे कहते हैं VPN, इसके प्रयोग से फायदा और खतरा भी है
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश इस समय लॉकडाउन हैं, ऐसे समय सब ऑफिस भी बंद हो गए हैं और कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया हैं मतलब वर्क फ्रॉम होम (Work From Home)। घर पर रहकर ऑफिस का काम करने के लिए सबको VPN की जरूरत होती हैं आज हम आपको VPN के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगें।
क्या होता हैं VPN
आज के इस युग मे दिन-प्रतिदिन नई टेक्नोलॉजी आती रहती हैं ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी हैं जिसे VPN कहा जाता हैं, VPN के जरिये आप अपने ऑफिस में स्थित सर्वर के साथ अपने घर के wi-fi नेटवर्क को जोड़ सकते हैं ताकि आप किसी बीबी जगह से उस सर्वर के द्वारा अपने सिस्टम पर मौजूद फाइल्स को एक्सेस कर सकें।
इस प्रक्रिया के लिए एक ऐसे नेटवर्क का निर्माण किया जाता हैं जिससे आप घर बैठे ही अपने ऑफिस के डेस्कटॉप पर काम कर सकें। डेटा ज्यादा होने के कारण उन्हें पब्लिकली होस्ट नहीं किया जा सकता इसी वजह से VPN बनाया जाता हैं, क्योंकि ज्यादा डेटा की वजह से ये सुरक्षित नहीं हैं।
VPN किस तरह काम करता हैं
VPN इंटरनेट के जरिये आपके घर के डेस्कटॉप या लैपटॉप को आपके ऑफिस के कंप्यूटर से वहां मौजूद सर्वर से जोड़ता हैं इसके लिए आपके लैपटॉप में या डेस्कटॉप में क्लाइंट सिस्टम का होना आवश्यक हैं जिससे उस सर्वर के द्वारा आपसे सम्पर्क बनाया जा सकें। लेकिन सबसे बड़ी जरूरी चीज़ है वो अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और अच्छी स्पीड, इसकी मुख्य वजह ये हैं कि जब हम अपने ऑफिस में काम करते हैं तो वहां इंटरनेट की स्पीड तेज होती हैं क्योंकि सर्वर की बैंडविथ तेज होती हैं लेकिन घर मे कई बार ये नहीं मिल पाती। अगर आप घर पर काम करते हुए कई बार एक साथ कई फाइल्स को एक साथ एक्सेस करते हैं तो इंटरनेट स्पीड कम होने से बैंडविथ पर ज्यादा लोड पड़ने लगता हैं और सिस्टम काफी स्लो हो जाता हैं। लेकिन वहीं अगर आपके नेट की स्पीड तेज हो तो काम करने में दिक्कत नही आती हैं।
सुरक्षा को लेकर खतरा
वैसे तो VPN हमारी सुविधा के लिये ही होता हैं लेकिन कई बार ये असुविधा का कारण भी बन जाता हैं, सरल शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं मान कर चलिए आप अपने घर पर अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम कर रहें हैं तो आपका इंटरनेट VPN के जरिये आपके ऑफिस के सर्वर से जुड़ा होता हैं तो इस स्थिति में अगर आपके कंप्यूटर में कोई वायरस पहले से हैं तो वो इंटरनेट के माध्यम से ऑफिस सर्वर तक पहुंच सकता हैं।