यूपी में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर होगी कड़ी कार्यवाही: अवनीश अवस्थी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए सरकार बेहद ही सख्त होते जा रही और एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है. अब से कुछ देर पहल ही सरकार ने अहम फैसला लिया जिसमे बताया गया कि उत्तर प्रदेश के 15 जिलें जिसमे एनसीआर के गाजियाबाद और नॉएडा भी शामिल है इन जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट केन्द्रों को पूरी तरह से 15 अप्रैल तक सील कर दिया जायेगा. निश्चित रूप से यह बेहद जरूरी फैसला है क्योंकि इसपर अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आगे चलकर ये समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है, इसके बाद अब सरकार ने मास्क पर नया आदेश जारी किया है.
मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
Wearing of masks has been made compulsory in the state. There can be legal action also for not wearing masks: Uttar Pradesh Additional Chief Secretary (Home) Awanish Awasthi #COVID19 https://t.co/haUYruVeDm pic.twitter.com/QdtTGobVAU
— The Times Of India (@timesofindia) April 8, 2020
Lockdown : वाराणसी समेत आज रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश के 15 जिले आज से हुए पूरी तरह सील
फिलहाल आपकी जानकरी के लिए बता दें कि अभी अभी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने साफ़ साफ़ शब्दों में यह बताया कि राज्य में मास्क लगाना अब पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है. इस आदेश के बाद यदि कोई भी बिना मास्क के पाया गया तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है. मास्क लगाना हम सभी के लिए फिलहाल बेहद जरूरी है, इसके लिए हमें किसी तरह के आदेश का इन्तेजार नहीं करना चाहिए. मगर फिर भी सरकार की तरफ से आज यह आदेश जारी कर दिया गया है.