मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ा दें ये चीजें, धन लाभ होने के साथ ही साथ होगा शत्रुओं का भी नाश
आज हम आपको बताएंगे कि हनुमान जी को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में कुछ खास उपाय करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा और आपको धन का भी लाभ होगा। हनुमान जी संकट से मुक्ति दिला देते हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिनका हनुमान जी की पूजा में इस्तेमाल करने से वे अपने भक्तों पर अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं।
सिन्दूर
हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का प्रयोग करने से वे बहुत जल्दी खुश हो जाते हैं। खुश हो कर अपने भक्तों पर धन की बारिश कर देते हैं। ध्यान रहे हनुमान जी की पूजा में नारंगी सिंदूर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आप हनुमान जी पर मंगलवार के दिन सिंदूर चढ़ाते हैं तो आपके सभी ग्रह दोष दूर हो जाएंगे तथा आकस्मिक दुर्घटना से बचे रहेंगे साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है। मंगलवार के दिन सुबह सुबह ही जग जाएं और पान या पीपल के पत्ते पर सिंदूर रख कर चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें- घर ले आएं हनुमान जी की इनमें से कोई भी एक तस्वीर, गरीबी, बीमारी चली जाएगी आपके घर से कोसों दूर
लड्डू और पान
मंगलवार के दिन बेसन या बूंदी का लड्डू हनुमान जी पर चढ़ाने से सारे ग्रह नियंत्रण में रहते हैं। मंगलवार के दिन शाम को हनुमान जी को तुलसीदल डाल कर लड्डू अर्पित करें।
ध्वज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी के मंदिर में लाल तिकोना ध्वज चढ़ाने से संपत्ति का लाभ होता है। ध्वज पर राम लिखा होना चाहिए। ऐसा करने से धन सम्पत्ति परेशानी कभी नहीं होती।
चमेली का तेल
ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को चमेली का तेल बहुत अधिक प्रिय होता है। चमेली का तेल हनुमान जी पर चढ़ाने से मन एकाग्र रहता है तथा आंखों की रौशनी भी तेज होती है। चमेली के तेल का दीपक जलाने से शत्रुओं का नाश होता है।
राम का नाम
हनुमान जी को इस दुनिया में सबसे प्रिय राम का नाम लगता है। चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर पीपल के पत्ते पर राम का नाम लिख कर हनुमान जी पर चढ़ाएं। इसके बाद आपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान से प्रार्थना करें। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी। दुनिया का कोई ऐसा काम नहीं है जो हनुमान जी के लिए कठिन हो। हनुमान जी आज भी धरती पर अपने भक्तों की रक्षा के लिए उपस्थित रहते हैं।