ऐश्वर्या पर बने मीम को शेयर कर बुरा फंसे विवेक ओबेरॉय, मांगनी पड़ी माफी
अभिनेता विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी जहाँ एक तरफ लम्बे अरसे से विवाद में फंसी हुई थी वहीं उनकी एक हरकत से वह फिर विवादों में घिर गए हैं। चुनाव का दौर ख़तम होते ही चारों और एग्जिट पोल के बारे में चर्चा चल रही है। हर व्यक्ति चुनावों के नतीजों के बारे में कुछ न कुछ राय दे रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी ढेरों meme (मज़ाक) भी चल रहें है। लेकिन इसी बीच विवेक ओबेरॉय ने एक ऐसी meme को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया जो कि ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अभिषेक बच्चन और उनपर बनाई गयी थी, जिससे लोग हैरान रह गए। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला।
विवेक ने एक meme शेयर की जिसमे कि एक तस्वीर में ऐश्वर्या और सलमान हैं और एक में विवेक और ऐश्वर्या और एक में ऐश्वर्या और अभिषेक और तीनों तस्वीरों पर क्रमशः ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल और रिजल्ट्स लिखा हुआ है। विवेक ने यह meme शेयर करते हुए लिखा था कि : “Haha! creative! No politics here…just life.” लेकिन इसके बाद विवेक को लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी उनके इस काम को घटिया कहा। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा ने कहा कि -यह ट्वीट बेहद ही बेतुका है!! और निराशाजनक! विवेक को इसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की ओर से भी नोटिस दिए गए।
जब कल शाम मीडिया ने इस बारें में बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि “मुझे माफी मांगने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे बताएं कि मैंने क्या गलत किया है? अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग लूंगा, मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत किया है। “लोग इसे एक बड़ा मुद्दा बना रहे थे, मुझे उस पर हसीं आई बस। उन्होंने यह भी कहा कि वह “रचनात्मकता के लिए meme बनाने वाले व्यक्ति की सराहना कर रहे थे। जो लोग meme में हैं उनको कोई समस्या नहीं है बाकी सभी को है। ”
इन सबके बाद अब विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर बना meme डिलीट कर दिया है और माफ़ी मांगी है। उन्होंने आज सुबह ट्वीट किया, “अगर एक भी महिला को मेरी वजह से हुई है तो इसके लिए मैंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि “कभी-कभी जो पहली नज़र में मज़ेदार और हानिरहित प्रतीत होता है, वह दूसरों के लिए ऐसा नहीं होता है। मैंने पिछले 10 वर्षों में 2000 से अधिक वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया है, मैं कभी भी किसी भी महिला के प्रति अपमानजनक होने के बारे में सोच भी नहीं सकता। “