आज विनायक चतुर्थी पर करें गणपती के ये 5 उपाय, मिलेगी अच्छी नौकरी और संतान
प्रत्येक हिन्दू माह में दो चतुर्थी तिथि आती है और पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक चतुर्थी तिथि भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इन दो चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। जिनमे से एक अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष में आती है और दूसरी पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आती है और कृष्ण पक्ष के दौरान आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है जबकि शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते है| इस साल विनायक चतुर्थी 11 दिसंबर यानि आज के दिन पड़ रहा हैं| ऐसे में यदि आप इस दिन आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको नौकरी और संतान की प्राप्ति होगी|
उपाय
- मानसिक कष्टों से मुक्ति पाने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में गणपति पर शतावरी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी।
- गृहक्लेश शांत करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन आप शुभ मुहूर्त में गणपति पर चढ़े सफेद फूलों की माला घर के मेन दरवाजे पर बांधें। इससे घर में लड़ाई-झगड़े नहीं होंगे और आपके घर में शांति बनी रहेगी|
यह भी पढ़ें : अंगारकी चतुर्थी 2018: जानें क्या है अंगारकी चतुर्थी का महत्व, व्रत विधी व पूजन विधी
- संपत्ति के विवाद में जीत के लिए आप विनायक चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में गणपति पर चांदी का चौकौर टुकड़ा चढ़ा दे| ऐसा करने से आपको विवादित संपत्ति मे जीत मिलेगी|
- यदि आप नौकरी नहीं मिल रहा हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन 31 दूर्वा और 31 मोदक को गणेश भगवान के किसी भी मंदिर में जाकर रख कर भोग लगा दें और इसके बाद आप उस मोदक को बाँट दे, मोदक को अपने घर ना लेकर आए|
- संतान प्राप्ति के लिए आपको 21 मोदक अपने पास के मंदिर में भोग लगाकर उसे मंदिर के आस-पास मौजूद लोगों में बाँट दे और आप भगवान हनुमा जी की भी उपासना करनी हैं|