वाराणसी के पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय पॉज़िटिव मरीज़ ने जीती कोरोना से जंग, लौटा घर
कोरोना वायरस को लेकर वाराणसी से एक अच्छी खबर आई है, बता दें की कुछ दिनों पहले सिगरा स्थित पितरकुंडा के 75 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उन्हें बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भारती कराया गया था। उन्हें लेकर आज खबर ये आई है कि अब वो बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं और आज शनिवार को IMS BHU, स्थित सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक से छुट्टी दी गई।
जीत गया कोरोना से जंग
वाराणसी के पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय #Covid_19 पॉज़िटिव मरीज़ #coronavirus को मात देकर घर लौट गए।उन्हें शनिवार को #IMS #BHU, स्थित सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक से छुट्टी दी गई।इस दौरान कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी। @PMOIndia @MoHFW_INDIA @COVIDNewsByMIB pic.twitter.com/Qmy9Q82BRl
— VC-BHU (@VCofficeBHU) May 9, 2020
Corona Virus : वाराणसी में हॉटस्पॉट जोन से बाहर निकलने वालों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
इस दौरान BHU के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। निश्चित रूप से वाराणसी से आई यह खबर बेहद ही आशाजनक है। प्रसाशन की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है की संक्रमण को पूरी तरह से रोक कर जल्द से जल्द वाराणसी जिले को भी कोरोना मुक्त बना दिया जाये। इससे पहले वाराणसी के कुछ हॉटस्पॉट को भी अब सामान्य कर दिया गया है। कल की कोरोना रिपोर्ट में कुल 85 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी, यानी कि कुल मिला कर कहा जा सकता है कि ‘हारेगा कोरोना जीतेंगे हम’।