Breaking : कल पूर्ण रूप से बंद रहेगा वाराणसी, दुकान और मंडी कुछ भी खोलने की नही मिलेगी इजाजत
वाराणसी में आये दिन एक के बाद एक नए नए कोरोना के केस सामने आते ही जा रहे हैं जिसे देखते हुए कल 29 अप्रैल को वाराणसी शहर को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है। कल बुधवार को वाराणसी में सभी तरह की व्यावासयिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी तरह की कोई दुकान नहीं खुलेगी ना ही कोई मंडी खोलने की अनुमति रहेगी, होम डिलीवरी, व्यावसायिक गतिविधियां आदि सब कुछ कल बन्द रहेंगी।
हालांकि आपको यह जानकारी होनी चहिये की कल सरकारी कार्य और व्यवस्था में लगे लोग, सामाजिक भोजन के पैकेट देने वाली संस्था, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल और दूध की होम डिलीवरी तथा उनसे जुड़े लोगों का आवागमन ही अनुमन्य होगा। यानी की अति आवश्यक तथा अनिवार्य कार्यों के लिए लोगों को छुट दी जाएगी मगर दुकान आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
वाराणसी में बनी 252 साल बाद आज भी वैसी की वैसी ही है मिट्टी से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा
मगर यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये रहेगी कि इनके अलावा कल के लिए सब प्रकार के पास निलंबित रहेंगे। कल के बाद से दुकानें और अन्य गतिविधियां नए प्रकार से खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है। यह आदेश केवल नगर निगम सीमा के लिए है, ग्रामीण क्षेत्र पर लागू नही है। नगर निगम सीमा में मेडिकल कारणों के अलावा घुसना प्रतिबंधित होगा। शहर में जो घर से बाहर बिना मेडिकल इमरजेंसी के निकलेगा उस पर FIR दर्ज की जाएगी। कल के बाद से दुकानें और अन्य गतिविधियां नए प्रकार से खोलने पर निर्णय लिया जा सकता है।