बिना हेयर डाई और मेहंदी लगाये सर और दाढ़ी मूछ के बालोंं को करेंं काला
आज के समय हर किसी के बाल सफ़ेद नजर आ रहे हैं| सफ़ेद बालो की समस्या से बच्चे और बूढ़े सभी से जूझ रहे हैं| ऐसे में हम बालो को काला करने के लिए हेयर डाई या फिर मेहँदी का इस्तेमाल करते हैं ताकि हमारे सफ़ेद बाल छिप जाए| लेकिन ये हेयर डाई स्थायी उपाय नहीं होते हैं बल्कि कुछ समय बाद ये छुट जाते हैं| ऐसे में हम अपने सफ़ेद बालों को कैसे काला करे|
आइए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने बाल काले कर सकते है| इस नुस्खे से सिर्फ बाल ही नहीं बल्कि आप अपने दाढ़ी और मूंछ भी काला कर सकते हैं| इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए सामान आपके घर मे ही उपलब्ध हैं| आइए जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में जो आपके बालो को काला कर सकता हैं|
यह भी पढ़ें : बड़े ही तेजी से फैल रही है ये खतरनाक बीमारी, एक ही बार हो जाए तो कुछ ही मिनटों में सुला सकती है मौत की नींद
दरअसल वो घरेलू नुस्खा हम आलू के छिलके से बनाने वाले हैं क्योंकि आलू का छिलका हेयर डाई के रूप में इस्तेमाल किया जाता हैं| आलू के छिलके को आलू के ऊपर से उतार ले क्योंकि हेयर डाई बनाने के लिए आलू के छिलके की जरूरत हैं| अब एक पतीले में पानी गरम करे और इसमें आलू के छिलके को डालकर उबाल लीजिये| अब इसे 1 घंटे के लिए ठंडा होने दीजिये| अब इस पानी को छान लीजिये| अब इस पानी का इस्तेमाल कैसे करेगे| इसके लिए आप अपने बालों को अच्छे से धूल लीजिये|
अब इस इस पानी से अपने बालो को धूल लीजिये| बस एक बात का ध्यान रखे की इस पानी से बालों को धुलने के बाद सादे पानी से ना धुले| आप इसे हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करे| आप देखेंगे की कुछ ही दिनों बाद आपके बाल काले होने लगेंगे| इस पानी का इस्तेमाल पुरुष अपने दाढ़ी और मुछों पर भी कर सकते हैं| इसके लिए आप एक स्प्रे में इस पानी को भर लीजिये और इस स्प्रे की सहायता से अपने दाढ़ी और मुछों पर स्प्रे कर लीजिये|