Viral

UPSC 2019: टॉपर कनिष्क ने बताया अपनी सफलता का राज, पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

UPSC 2019: टॉपर कनिष्क ने बताया अपनी सफलता का राज, पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

UPSC सिविल सेर्विसेज मे टॉप करने वाले कनिष्क ने अपने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता, बहन और अपनी प्रेमिका को इसका श्रेय दिया हैं, एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा “पेपर और इंटरव्यू दोनों अच्छे हुए और यह मेरा पहला प्रयास था लेकिन मे upsc सिविल सर्विस मे टॉप करूंगा ये उम्मीद मुझे नहीं था।” कनिष्क ने इस सफलता मे अहम योगदान के लिए अपने पेरेंट्स सिस्टर और अपनी गर्लफ्रेंड को अभिनन्दन और धन्यवाद किया हैं| कनिष्क ने लोगो से कहा मुझसे एक अच्छा प्रसाशक बनने का उम्मीद कर सकते है और ये उनकी यही उनकी पहली प्राथमिकता होंगी।

UPSC 2019: टॉपर कनिष्क ने बताया अपनी सफलता का राज, पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

आपको बता दे की UPSC सिविल सेवा सर्विसेज का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम को प्रदर्शित किया गया, जहा कनिष्क कटारीया प्रथम स्थान प्राप्त किया। कनिष्क ने कंप्यूटर साइंस से बी टेक किये है तथा उन्होंने वैकल्पिक विषय के तोर पर गणित लिया था| कनिष्क आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट है और वे राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं। कनिष्क इसे पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त कीया| आपको बता दे की इस परीक्षा मे कुल 759 अभ्यर्थीयों का नाम घोषित हुए है जो आईपीएस, आईऐएस और आईएफएस आदि पदों के लिए चुने गए है जिनमे से 577 पुरुष और 182 महिलाये शामिल है, इसमें कनिष्क पहले स्थान पर, अक्षत जैन दूसरे स्थान पर है|

UPSC 2019: टॉपर कनिष्क ने बताया अपनी सफलता का राज, पेरेंट्स और गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

इसके साथ ही महिलाओ मे सृष्टि जयंत देशमुख पहले नंबर पर है उनका स्थान पांचवा रहा, upsc की इस परीक्षा मे टॉप 25 अभ्यार्थी हुए, जिनमे 15 लड़के और 10 लड़किया शामिल हुए सिविल सेवा का प्राम्भिक परीक्षा 3 जून 2018 मे हुआ था, इस परीक्षा मे कुल 1065552 अभ्यार्थी ने आवेदन किया गया था जिनमे से 493972 लोग ही परीक्षा मे भाग लिए, 2018 हुआ मे ही हुआ लिखित (मुख्य) मे 10468 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो सके, फरवरी -मार्च 2019 मे हुए व्यक्तित्वा परीक्षा मे कुल 1994 अभ्यर्थी सफल हो सके इस परीक्षा मे पहले स्थान पर कनिष्क कटारिया दूसरे स्थान पर गुवाहाटी आई आई टी के छात्र अक्षत जैन रहे है,और तीसरा स्थान जुनेद अहमद ने हाशिल किया|

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.