Viral

UPPSC 2017 Result: प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप, बीएचयू छात्र भी टॉप 10 में

UPPSC 2017 Result: प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप, बीएचयू छात्र भी टॉप 10 में

आज के समय में लाखो अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा देते है, उसमें से कुछ लोग चुने जाते हैं तो कुछ लोग नहीं, ऐसे में चुने ना जाने पर अभ्यर्थी निराश हो जाते हैं| दरअसल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सिविल सेवा की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती हैं और इस परीक्षा की तैयारी लाखो विद्यार्थी करते हैं| ऐसे में UPPSC 2017 Result का परिणाम  कल 10 अक्टूबर 2019, गुरुवार को घोषित कर दिया गया हैं| इस परीक्षा के जरिये 22 डिप्टी कलेक्टर, 90 डिप्टी एसपी के साथ-साथ पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन हुआ हैं|

UPPSC 2017 Result: प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप, बीएचयू छात्र भी टॉप 10 में

यूपी पीसीएस 2017 की परीक्षा में सफल हुये अभ्यर्थियों में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के रहने वाले अमित शुक्ला ने टॉप किया है| वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज से अनुपम मिश्रा रहे, तीसरा स्थान प्रतापगढ़ जिले की ही मीनाक्षी पाण्डेय को मिला हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं के वर्ग में मीनाक्षी पाण्डेय ने टॉप किया है| रिजल्ट घोषित होने पर चुने गए अभ्यर्थियों को चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी थी वहीं दूसरी ओर जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में नहीं चुने गए उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुयी थी|

UPPSC 2017 Result, टॉपर लिस्ट

यूपी पीसीएस की टॉप टेन रैंकिंग में अमित शुक्ला पहले स्थान पर, अनुपम मिश्रा दूसरे स्थान पर, मीनाक्षी पांडेय तीसरे स्थान, शत्रुहन पाठक चौथे, निधि डोडवाल पांचवे, बुशारा बानो छठे, गोविंद मौर्य सांतवे, अनुराग प्रसाद आठवे, दिव्य ओझा नौवे और विनय कुमार सिंह दसवें स्थान पर रहे|

10 अक्टूबर 2019, गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं| इस परीक्षा के लिए 16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच इंटरव्यू आयोजित किया गया था| दरअसल इसकी प्री-परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का विवाद हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया था| इतना ही नहीं मेंस परीक्षा के दौरान प्रयागराज के एक केंद्र पर गलत प्रश्न पत्र बंट जाने के कारण दो विषयों की परीक्षा निरस्त भी करनी पड़ी थी|

बता दें कि इसकी प्री- परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2017 को और मेंस परीक्षा का आयोजन 19 जून 2018 को किया गया था, मेंस परीक्षा का रिजल्ट 7 सितंबर 2019 को आया था और इसमें 2029 अभ्यर्थी सफल हुए थे, एक पद पर सौ से ज्यादा लोगों की दावेदारी होती है और सफल वहीं होता हैं, जिसने दिल लगा कर पढ़ाई की हो|

UPPSC 2017 Result: प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने किया टॉप, बीएचयू छात्र भी टॉप 10 में

UPPSC 2017 के लिए लम्बी थी लड़ाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 के लिए 676 पदों के लिए 455297 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था, इस परीक्षा का प्री 24 सितंबर 2017 आयोजित किया गया था और इसका रिजल्ट 19 जनवरी 2018 को घोषित किया गया| प्री परीक्षा में पास हुये 12295 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया, मुख्य परीक्षा का आयोजन आयोग ने 18 जून से 7 जुलाई 2018 के बीच किया था और मुख्य परीक्षा का परिणाम 7 सितंबर 2019 घोषित किया गया| मुख्य परीक्षा में पास हुये अभ्यर्थियों को 16 सितंबर से 1 अक्तूबर 2019 इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, इस परीक्षा का अंतिम परिणाम 10 अक्टूबर 2019, गुरुवार को जारी किया गया|

यह भी पढ़ें :

SBI Recruitment : 579 पदों के लिए फिर निकली भर्ती, साक्षात्कार देकर मिलेगा लाखों का पैकेज

SBI Clerk Prelims का परिणाम हुआ जारी, इस तरह आप भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.