उन्नाव रेप केस : योगी ने दिये सख्त निर्देश, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
आपको बता दें कि हाल के दिनों में योगी सरकार के राज में भाजपा विधायक पर लगे रेप के आरोप का मामला कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ता दिख रहा है। बता दें की उन्नाव के बांगरमऊ के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके समर्थकों पर वर्ष 2017 में एक लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा था और अभी दो दिन पहले ही पीड़ित के पिता की थाने में पिटाई से मौत के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। फिलहाल कथित रूप से आरोपी विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को भी हिरासत में लिया गया और इसके साथ ही करीब 6 पुलिसकर्मियों को उसकी मदद करने के आरोप में सस्पेंड भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भ्रष्ट नौकरशाहों को अब नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस मामले सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। बताया जा रहा है की एक वकील द्वारा दाखिल याचिका में सीबीआई जांच और पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है और इसके साथ ही साथ याचिका में यह भी साफ मांग की गयी है की किशोरी निर्भया फंड से मुआवजे के साथ ही सुरक्षा भी दी जाए।
आपको बता दें की मामले की पैरवी रोकने के लिए पीड़िता के पिता को गत 3 अप्रैल को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गयी और उसके बाद उन्हे फर्जी मामले में बंद भी कराने का आरोप है। रविवार रात पेट में दर्द की शिकयत पर पीड़िता के पिता को जेल से जिला अस्पताल लाया गया था मगर असामान्य स्थिति में जिला अस्पताल में ही पिता की मौत होते ही बेटी ने विधायक पर जेल में पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया था।
बताया जा रहा है की सरकार की तरफ से इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से पीड़िता ने आत्मदाह की भी कोशिश की मगर उसके बाद भी सरकार कोई ठोस कदम उठती नही दिख रही है और ताज़ा जानकरी के अनुसार बताया जा रहा है की सरकार की तरफ से SIT गठित की जाने की मांग हो रही। साफ है की सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने की बजाय मामले में हीलाहवाली करने की कोशिश कर रही है जिसकी काफी निंदा भी की जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सख्त निर्देश दिए थे कि एसआईटी, इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर मंगलवार शाम तक अपनी रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषी चाहे जो भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।