बिना आपके इजाजत के Trucaller ऐप आपके बैंक अकाउंट में लगा रहा है सेंध, हो जाएं सावधान
ट्रूकॉलर एक ऐसा एप हैं, जो सभी को ये बताता हैं कि जिस अनजान नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आ रहा हैं वो किसका हैं| लेकिन इस एप को लेकर काफी बवाल हो रहा हैं, इस एप को लेकर यह कहा जा रहा हैं कि यह बिना यूजर के इजाजत से यूपीआई के लिए रजिस्टर कर रहा हैं| ऐसे में आइए जानते हैं ट्रूकॉलर से जुड़े इस पूरे मामले के बारे में जो अपने यूजर के बिना इजाजत से यूपीआई के लिए रजिस्टर कर रहा हैं|
यहाँ से शुरू हुयी गड़बड़ी
यह एप आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल के मालिक का नाम बताता हैं| इस एप ने साल 2017 में आईसीआईसीआई बैंक से मिलकर पैसे की लेन-देन करने का बिजनेस शुरू कर दिया था| दरअसल ट्रूकॉलर एप ने अपने यूजर को यह सुविधा प्रदान की कि वह इस एप के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सके और इस सुविधा के लिए ट्रूकॉलर का साथ आईसीआईसीआई बैंक ने दिया था|
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी थी और उसके इस जानकारी में यह दिशा-निर्देश दिया गया था कि यदि ट्रूकॉलर के यूजर चाहे तो वो यूपीआई का प्रयोग करके पैसे का लेनदेन कर सकते हैं यानि यूपीआई सर्विस शुरू करने की ज़िम्मेदारी ट्रूकॉलर के यूजर की हुयी ना कि अपने आप यह सेवा शुरू हो जाए| लेकिन गड़बड़ी यही से शुरू हुयी क्योंकि जो यूजर खुद को यूपीआई के लिए रजिस्टर नहीं कर रहे थे उन्हें भी यह एप खुद ब खुद रजिस्टर कर रही थी|
यूपीआई की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज आदि कर सकते है| लेकिन ट्विटर पर धीरज कुमार नाम के एक यूजर ने ट्रूकॉलर एप के बारे में लिखा कि उनका ट्रूकॉलर एप अपडेट हुआ और अपडेट होने के बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, ये मैसेज किसी अनजान नंबर से आया था, इसके बाद उनके मोबाइल से आईसीआईसीआई बैंक से एक मैसेज आया कि आपका यूपीआई एप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं| लेकिन यूजर ने बताया कि उनका आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट नहीं हैं|
इसके बाद यह मामला सामने आया कि ट्रूकॉलर एप अपने यूजर के खुद ब खुद यूपीआई में रजिस्टर कर रही हैं| इस बात को लेकर जब हँगामा हुआ तब ट्रूकॉलर एप ने इसे टेक्निकल गड़बड़ी बताया और इसे सुधारने की बात कहीं, इसके आगे उन्होने अपने यूजर से कहाँ कि वो इसका नया वर्जन अपडेट कर ले या फिर अपना अकाउंट ही डिलीट कर दे|
अब Truecaller ऐप के इस्तेमाल के लिए चुकनी पड़ेगी फीस, यहाँ पढ़ें वजह
Google Tez Vs BHIM Vs Whatsapp UPI : कौन सा पेमेंट ऐप है आपके लिए सबसे बेहतर और क्यों