बिछिया पहनने वाली महिलाएं हो जाए सावधान, क्योंकि इससे उनके पति हो सकते हैं गरीब, जानें कैसे
हिन्दू धर्म परम्पराओ से भरा धर्म है और इन्ही परम्पराओं में से एक है हर स्त्री का शादी के बाद पैरों में बिछिया पहनने का। शास्त्रों के अनुसार इस बिछिया को ललकार कई सारी मान्यताएं भी जुडी है जैसे की कहा जाता है बीछिया केवल शादीशुदा औरतों को ही पहनना चाहिए और यदि इसे अविवाहित लड़कियां धारण करती हैं तो उन्हें काफी परेशानी आ सकती है।
बिछिया से जुड़ी एक और मान्यता है की इसको हमेशा पहनने से महिलाओं का मासिक चक्र नियमित रुप से होता है और इसके अलावा उन्हें गर्भधारण में भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है लेकिन आज हम आपको बताएँगे की यदि महिलाएं इस बिछिया का सही तरीके से प्रयोग नहीं करती है तो यह उनके पति के बर्बादी का कारण भी बन सकती हैं।
यह भी पढ़े : ये 3 राशि वाली लड़कियां करोड़ों में से होती है 1, नसीब वाले होते हैं वो जिनसे होती है इनकी शादी
ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है पमहिलाओ के पैरों में पहनी गयी बिछिया कभी गम नहीं होनी चाहिए और ना ही अपनी पहने हुए बिछये किसी ओर को उतार कर नहीं देने चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके पति के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ सकता है और आर्थिक कष्ट भी आ सकता है, धन का अभाव हो सकता है।
महिलायेँ हमेशा इस बात का ध्यान रखे की बिछिया केवल पैर के दाहिने तथा बायें पैर की दूसरी अंगुली में ही पहने क्योंकि इससे आपका गर्भाशय नियंत्रित रहेगा और सन्तुलित रक्तचाप भी बना रहेगा इसकी वजह ये है की पैर की दूसरी अंगुली की तन्त्रिका का सीधा संबध गर्भाशय से होता है जो कि हृदय से होकर गुजरती।