कश्मीरी लड़कियों जैसा चाहिए ग्लोविंग स्किन तो रोज लगाएं ये चीज, गुलाबी दिखेगी त्वचा
इस दुनिया में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता हैं, इसके लिए वो हर तरह की कोशिश करता हैं| गोरा, निखरा चेहरा पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं| हालांकि ये केमिकल युक्त प्रॉडक्ट लाभ तो पहुंचाते हैं लेकिन कुछ समय के लिए, इतना ही नहीं बहुत से केमिकल युक्त प्रॉडक्ट आपके चेहरे के स्किन को खराब कर देते हैं| जिसकी वजह से आपका चेहरा पहले से भी ज्यादा खराब हो जाता हैं क्योंकि केमिकल कभी भी स्किन के लिए सही नहीं होते वो हमेशा ही स्किन को नुकसान पहुंचाते है| ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कश्मीरी लड़कियों जैसे गुलाबी चेहरा पा सकते हैं|
सामग्री
एलोवेरा जेल- दो चम्मच, ऑलिव ऑयल- एक चम्मच, बादाम- 6 से 7, गुलाब की पंखुड़ियाँ- 20 से 25, विटामिन ई की कैप्सूल- 3, गुलाब जल- 4 टेबलस्पून
बनाने की विधि
इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को रातभर के लिए दूध में भिंगो दे, जब बादाम भीग जाए तो इसके छिलके उतार ले| अब सभी बादामों को एक बट्टे पर गुलाब जल डालकर घिस ले, बादाम घिसने के बाद गुलाब की पंखुड़ियाँ ले, गुलाब की पंखुड़िया देशी होनी चाहिए| अब गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाबजल डालकर पीस ले और फिर इसे एक बाउल में निकाल ले| अब क्रीम को बनाने के लिए एक दूसरा बाउल ले और इसमें घिसे हुये बादाम के पेस्ट, गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट डालकर अच्छे से मिला ले|
अब इसके अंदर दो चम्मच एलोवेरा जल मिला के, आप चाहे तो नेचुरल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं| अब इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिला ले, अब इसमें तीन विटामिन ई की कैप्सूल डालकर मिला ले, यदि आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप सिर्फ एक कैप्सूल का इस्तेमाल करे| आप चाहे तो इसके अंदर गुलाब की पंखुड़ियों को भी डाल सकते हैं, अब सभी चीजों को अच्छे से मिला ले|
लगाने की विधि
इस क्रीम को आप अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज करे, मसाज करने से आपके स्किन के मृत त्वचा हट जाएगी, मसाज करने के बाद इसे एक टिश्यू पेपर से साफ कर ले, यदि आप इसका इस्तेमाल रात में करते हैं तो इसे पोछे ना बल्कि रात भर रहने दे, इसे आप एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके एक हफ्ते रख सकती हैं| इस क्रीम को लगाने के बाद आपका स्किन एकदम से निखरा और गुलाबी नजर आयेगा|
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स से हैं परेशान तो इस तरीके से सिर्फ 5 मिनट में कर सकते है ख़त्म
अब कच्चा दुध घंटे भर में मुहांसो की कर देगा छुट्टी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल