39 पत्नियों संग एक ही छत के नीचे रहता है शख्स, ये है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
आज के समय में हर कोई छोटा परिवार और सुखी परिवार को तवज्जू देता हैं लेकिन हम आपको आज ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे बड़ा परिवार घोषित किया गया है। जी हां आपको बता दें कि इस परिवार में करीब 181 सदस्य हैं जो कि 100 कमरों के मकान में एक साथ रहते हैं।
वहीं ये भी बता दें कि ये परिवार मिजारम के एक पहाड़ी गांव बख्तवांग में रहने वाले जिओन चान की 39 पत्नियां हैं जिनसे उनकी 94 संताने हैं और 33 बच्चों के वे ग्रैंडफादर हैं। जिओन की 14 बहुएं भी हैं। इन सबका किचन भी एक ही है जिसमें पूरे परिवार के लिए खाना बनता है। पूरे परिवार के लिए एक टाइम के डिनर में 30 चिकन, 60 किलो आलू व सौ किलो चावल बनते हैं।
इस परिवार को विश्व का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है। अब आपको दिमाग ये जरूर कह रहा होगा कि भला इतनी महंगाई में भी कोई इतने बड़े परिवार को एकसाथ कैसे लेकर चल सकता है तो आपको बता दें कि ये परिवार आज भी साथ ही रह रहा है। इस परिवार के मुखिया है जिओना चाना जो अपनी 39 पत्नियों और अन्य सदस्यों के साथ खुशी से रहते हैं।
बता दें कि जिओना ने करीब 39 महिलाओं से शादी की और वो सभी को अपने साथ एक छत के नीचे ही रखते हैं। जिओना का कहना था कि आज के समय में दुनिया के इस सबसे बड़े परिवार के मुखिया होने पर उनको गर्व होता है वहीं इनके परिवार की सबसे खास बात ये है कि ये अपने परिवार को बड़े अनुशासन से चलाते हैं।