ये है 10 करोड़ का भैंसा ‘भीम’, एक महीने में खाता है एक लाख रुपये की खुराक
भारत के राजस्थान राज्य में अरावली श्रेणी की घाटी में अजमेर नगर से पांच मील पश्चिम अजमेर जिले का एक नगर तथा मंडी है। अजमेर से करीब 11 किमी दूर स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। हर साल यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुष्कर मेला लगता है। यहां भारी संख्या में अलग अलग जगहों से पर्यटक आते हैं। इस दिन यहां पशुओं का मेला लगता है। इस मेले में पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं। जिसमें को भी पशु श्रेष्ठ नस्ल का होता है उसे पुरस्कृत किया जाता है जो कि पशु मेले का मुख्य आकर्षण होता है।
भारत में अन्य किसी पौराणिक जगहों पर जितने पर्यटक आते हैं उससे कहीं ज्यादा पुष्कर के मेले में आने वाले पर्यटकों की संख्या होती है। पुष्कर के मेले में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। एक तरफ तो लोग देश विदेश से इस मेले को देखने आते हैं वहीं दूसरी तरफ आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोग अपने अपने पशुओं के साथ इस मेले में आते हैं।
इस बार राजस्थान के पुष्कर मेले में भीम नाम का भैंसा आया हुआ है। जो को इस बार के पुष्कर मेले में काफी चर्चा में है। इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रु बताई जा रही है। ये भैंसा 1200 किलो का है और इसकी ऊंचाई 6 फिट और लंबाई 14 फिट है। इस भैंसे की उम्र 5 साल है लेकिन अभी ये अपने हम उम्र भैंसों से कद-काठी में काफी बड़ा है। आपको सुनकर ही अजीब लगेगा की ये हर महीने 1 लाख रु की खुराक लेता है। ये भैंसा प्रति दिन एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध और एक किलो काजू-बादाम खाता है।
यह भी पढ़ें- तो आइए जानते हैं बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड के आखिर में क्यों लगाया जाता है ‘वुड’
इस भैंसे के मालिक का नाम जवाहरलाल जांगिड़ है वे बताते हैं कि इसकी डाइट के अतिरिक्त 1 किलो सरसो के तेल की मालिश रोजाना की जाती है। इसकी देखभाल के लिए 4 लोग मौजूद रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित हुए एग्रो टेक किसान मेले में भीम नाम के इस भैंसे ने सबसे ताकतवर होने का खिताब जीता। इस भैंसे के आने से पहले 2 और भैंसे सुल्तान और युवराज भी काफी चर्चा में थे।
इनकी कीमत भी करोड़ों में बोली जा रही थी, इसके मालिक जवाहरलाल जांगिड़ कहते हैं को इस भैंसे को खरीदने के लिए बहुत सारे लोग आ रहे हैं लेकिन वे इसे बेचना नहीं चाहते, वे इस भैंसे के जरिए भैंसों कि नस्ल को सुधारना चाहते हैं।