इस साल आने वाली ये 4 जबरदस्त बायोपिक, हर किसी को है इसका बेसब्री से इंतजार
आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्मों का क्रेज चल रहा हैं और दर्शक भी इस तरह की फिल्में देखना काफी पसंद कर रहे हैं| दरअसल इस तरह की फिल्में उन्हीं लोगों के ऊपर बनाई जाती हैं, जिन्होने समाज में अपने लिए एक मुकाम बनाई और अपनी एक अलग छाप छोड़ी हैं| ऐसे में इस साल भी कई बायोपिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो काफी अच्छी होने वाली हैं| ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल कौन सी बायोपिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं|
(1) सेटेलाइट शंकर
यह फिल्म 5 जुलाई 2019 को रिलीज होगी और इसका निर्देशन इरफान कमल ने किया हैं| बता दें कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका सूरज पंचोली निभा रहे हैं, सूरज के साथ साउथ एक्ट्रेस मेघा आकाश नजर आने वाली हैं| दरअसल यह बायोपिक फिल्म एक इंडियन आर्मी पर बनाई गई हैं और फिल्म के फर्स्ट लुक में दिखाया गया है कि सूरज पंचोली सोल्जर के यूनिफॉर्म में बैग लटकाए हुए ट्रेन के सामने खड़े हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि यह फिल्म काफी हिट होगी, इतना ही नहीं इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो किरदार के लिए चुने गए हैं|
(2) सुपर 30
यह फिल्म बिहार के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई इमोशनल ड्रामा बायोपिक फिल्म हैं और इसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया हैं| बता दें कि इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार ऋतिक रोशन निभा रहे हैं| ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, वीरेंद्र सक्सेना और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को 26 जुलाई 2019 को रिलीज किया जाएगा|
(3) झुंड
इस फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले कर रहे हैं| बता दें कि यह फिल्म नागपुर के रहने वाले विजय बरसे की बायोपिक है और विजय बरसे का किरदार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय बरसे ने 2001 में स्लम सॉकर की स्थापना किए थे, लेकिन अब वह रिटायर हो चुके हैं| दरअसल इस फिल्म के लिए आमिर खान को चुना गया था, लेकिन बाद में इस किरदार को निभाने के लिए अमिताभ बच्चन को चुन लिया गया| यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी|
(4) छपाक
यह भी पढ़ें : तेजाब फेंकने से पहले ऐसी दिखती थी लक्ष्मी अग्रवाल, तस्वीरें देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही यह बॉलीवुड की सामाजिक बायोग्राफिकल फिल्म है| इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैस्सी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं| यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर बनाई गयी हैं, जो एसिड अटैक की समस्या से जूझ रही लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं| यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी और ऐसा माना जा रहा हैं कि दीपिका की यह फिल्म काफी हिट साबित होगी|