इस दिवाली पूरा करें खुद के घर का सपना, ये 10 बैंक दे रहे सस्ते Home Loan का ऑफर
हर व्यक्ति का एक सपना होता हैं कि उसका खुद का घर हो लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते हर किसी के लिए घर खरीदना मुमकिन नहीं होता हैं परंतु अब आपके मुश्किल काम को होम लोन देकर कम किया जा सकता हैं| दरअसल जब भी कोई घर खरीदता हैं तो उसे कुछ ना कुछ रुपये उधार लेना ही पड़ता हैं और इन दिनों उधारी दरें भी काफी कम हैं, इसके साथ ही आजकल त्योहारों का सीजन चल रहा हैं और इस त्योहारों के मौसम में बैंक सस्ते Home Loan और बिल्डर कई तरह की पेशकश कर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं, ऐसे में अपने सपनों का घर खरीदने के लिए यह अच्छा मौका हैं|
सस्ते Home Loan से पूरा होगा सपना
रिजर्व बैंक ने मांग बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से साल 2019 में प्रमुख नीतिगत दरो यानी रेपो दरों में 1.35 फीसदी की कटौती किया हैं और वहीं दूसरी ओर सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी इसका लाभ ग्राहकों को देने का रास्ता साफ कर दिया है। दरअसल ज्यादातर बैंक या तो अपनी बेंचमार्क उधारी दर में कटौती कर चुके हैं या फिर अपने हर तरह के कर्ज को बाह्य बेंचमार्क से जोड़ चुके हैं। ऐसे में Home Loan की औसत उधारी दर लगभग 8.50 फीसदी के आसपास बनी हुई है, सुरक्षित होने के कारण बैंकों द्वारा खुदरा कर्जों में होमलोन पर ब्याज भी सबसे कम रखा जाता हैं|
बता दे कि Home Loan लेने के बाद आपके ऊपर भारी-भरकम ईएमआई का बोझ पड़ सकता है और यह कई मामले में आपके घर के किराये से भी ज्यादा हो सकता है। इसलिए आपको अपनी ईएमआई को निवेश के तौर पर लेना चाहिए, इन दिनों भले ही प्रॉपर्टी की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन लंबे समय में इस बाजार में कीमतें बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में यह निवेश आपके लिए लाभकारी हो सकता हैं, इसकी खास बात यह है कि इस निवेश में जोखिम की संभावना नहीं के बराबर हैं|
प्रोसेसिंग फीस पर छूट कौन-सा बैंक दे रहा
बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक Home Loan के लिए अपने ग्राहकों से किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं वसूल रहा हैं। वहीं दूसरी ओर सिंडिकेट बैंक 25 लाख तक के होमलोन पर मात्र 0.125 फीसदी या न्यूनतम 500 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क वसूल रहा है। जबकि यूनियन बैंक और सिंडिकेट बैंक का होम लोन सबसे सस्ता है, यूनियन बैंक 8.15 से 8.30 फीसदी तक और सिंडिकेट बैंक 8.15 से 8.40 फीसदी तक ब्याज दर वसूल रहा है।
सस्ता Home Loan देने वाले बैंक
Union Bank (8.15-8.30)
Syndicate Bank (8.15-8.40)
State Bank of India (8.20-8.55)
Central Bank (8.25-8.55)
Punjab National Bank (8.25-8.55)
Bank of India (8.35)
Oriental Bank of Commerce (8.35-8.5)
HDFC Bank (8.35-9.15)
Bank of Baroda (8.35-9.35)
Andhra Bank (8.35-9.50)