बेहद ही खतरनाक स्तर से भारत में फैल रही है ये बीमारी, पानी पीना तक हो जाता है मुश्किल
अगर आप बहुत दिनों से खांसी से परेशान हैं और इसके साथ साथ आपके गले में दर्द भी हो रहा है तो आप सतर्क रहने की आवश्यकता है , आप बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि ये थ्रोट इंफेक्शन भी हो सकता है। राजस्थान में ये रोग फ़ैल चुका है इसके साथ ही पूरे उत्तर भारत में थ्रोट इंफेक्शन की बीमारी काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। ये रोग का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि हर घर से एक लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
खांसी को कभी नहीं समझें सामान्य बीमारी
सामान्यतः जो हमें खांसी होती है वो करीब 3 से चार दिन तक रहती है फिर ठीक हो जाती है, लेकिन अगर खांसी आपको ज्यादा समय से परेशान कर रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। राजीव गांधी अस्पताल वैसे तो अधिकतर मरीजों से भरा पड़ा रहता है लेकिन बीते कुछ दिनों से उस अस्पताल में खांसी के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है।
सामान्य खांसी की अपेक्षा यह खांसी काफी अलग है , इसे ठीक होने में करीब 10 दिन या इससे ज्यादा भी समय लग जाते हैं। इस खांसी की वजह से मरीज रात के समय ज्यादा परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ साथ इस बीमारी में आपको सांस लेने में काफी परेशानी होने लगती है।
यह भी पढ़ें- एक मिनट में जीभ के उपर चम्मच रखकर आप भी पता लगा सकते हैं अपनी बीमारी, जानें कैसे
खांसते समय आंखो में पानी भर आते हैं और गले में बहुत दर्द भी होने लगता है। पहले तो सुखी खांसी ही होती है लेकिन जैसे जिसे कुछ समय बित जाता है इस खांसी के साथ कफ भी आने लगता है। डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी को थ्रोट इंफेक्शन कहा जाता है। उत्तर भारत में सभी उम्र के लोग इस ख़तरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। कुछ स्कूलों के में तो बच्चे मास्क लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं।
लोगो को खास हिदायत दी गई है कि जो लोग इस बीमारी कि चपेट में आ गए हैं वे बच्चों से दूर रहें। सामान्य अस्पतालों में भी थ्रोट इंफेक्शन के मरीजों की भरमार लगी हुई है। डॉक्टर्स ने परामर्श दिया है कि इस रोग से बचने का यही उपाय है कि आप लोग खांसते समय मुंह पर कपड़ा रख लें या मास्क का इस्तेमाल करें। खास तौर पर बच्चों से दूरी बना कर रहें , और ठंडी चीजों का सेवन ना करें। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जल्दी से किसी अच्छे डॉक्टर से दिखा कर दवा ले लें।