90 की दशक की ये मशहूर एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ कर अब करने लगी हैं जॉब, सामने आई ऐसी तस्वीर
90 के दशक में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ अगर आपने देखी होगी तो आपको उस फिल्म की एक्ट्रेस मयूरी कांगो जरुर याद होंगी। जो अब काफी लंबे समय से बॉलीवुड जगत में कहीं भी नजर नहीं आ रही है। ना ही वो किसी टीवी शो में, ना ही किसी फिल्म में और ना ही किसी भी बॉलीवुड इवेंट में दिख रही है। इससे पहले वो अंतिम बार 2000 की तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ में दिखी थीं। फिर उसके बाद वह कहीं नहीं दिखी। उन्होंने बॉलीवुड को नसीम, पापा कहते हैं और होगी प्यार की जीत जैसी हिट फिल्में दी। उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया लेकिन अब कहीं नहीं दिख रही है। तो चलिए आज हम आपको बताते है उन्ही के बारे में और यह भी बताते है कि इन दिनों वह क्या कर रही है।
यह भी पढ़े :- न फिल्मों करती हैं रोल और न ही टीवी शो एक्ट्रेस रेखा फिर कैसे चलाती है घर खर्च, जानकर दंग रह जाएंगे आप
दरअसल, मयूरी कांगो को फिल्मों और सीरियल में कुछ खास सफलता न मिलने के कारण उन्होंने सन् 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी कर ली। शादी के बाद मयूरी अपने पति के साथ अमेरिका में रहने लगी और इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में जॉब भी किया। बाद में फिर वो इंडिया में ही रहने लगी क्योंकि उनके ससुराल वाले भारत में ही रहते हैं इसलिए वो अपने बेटे के साथ भारत में ही रहती है।