टीवी के इन कलाकारों का बॉलीवुड में नहीं चल पाया जादू, डूब गया पूरा करियर
बॉलीवुड और टेलीविजन का रिश्ता बहुत पुराना है जो आज तक कायम है। बहुत से स्टार टेलीविजन से निकल कर बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में सफल हुए तो बहुत से ऐसे भी रहे जिनका टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड का सफर नाकाम रहा और हुआ ये कि वह ना तो टीवी में उनका करियर बना ना बॉलीवुड में। आज हम आपको ऐसे कुछ कलाकारों के बारे में बताने वाले हैं जिनके अभिनय का सफ़र काफी डालम डोल रहा।
अमन वर्मा
टीवी से लोकप्रिय होने वाले अमन वर्मा का सिक्का बॉलीवुड में कुछ खास जम नहीं पाया। अमन वर्मा ने अपने बेहतरीन अभिनय से टेलीविजन में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। अमन वर्मा ने ‘क्योंकि सांस भी कभी बहु थी’ जैसे सीरियल्स में अभिनय कर सबका दिल जीता था। अमन को इंडियन आइडल के पहले सीजन को भी होस्ट करते देखा गया था। टीवी की लोकप्रियता को छोड़ उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की ओर रुख किया लेकिन फिल्म ‘बागबान’ के अलावा उनकी कोई फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पायी और उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
राजीव खंडेलवाल
अपने अभिनय करियर की शुरुआत राजीव खंडेलवाल ने टीवी सीरियल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ से सन 2002 में की थी। राजीव ने अपने अभिनय से टीवी में खास जगह बना ली थी लेकिन उन्होंने अपने करियर को बॉलीवुड में भी बनाने की शुरुआत की और टीवी का साथ छोड़ राजीव ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। टीवी में उनकी लोकप्रियता एकता कपूर के शो ‘कहीं तो होगा’ से बढ़ी थी और उनके लुक्स की लड़कियां दीवानी हो गयी थी। टीवी का करियर छोड़ उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया लेकिन उनका सितारा फीका पड़ गया और वह कुछ खास सफलता नहीं पा सके और इधर टीवी का सफर भी लगभग खत्म ही हो गया।
आमना शरीफ
आमना शरीफ ने भी ‘कहीं तो होगा’ से अभिनय की शुरुआत की और यह शो काफी हिट रहा था। यह शो स्टार प्लस इतिहास में सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक है। मॉडलिंग से टीवी का सफर उनका कामयाब रहा लेकिन आमना का टीवी से बॉलीवुड का सफर ठप्प हो गया। टीवी में अपना लोहा मनवाने के बाद आमना ने बॉलीवुड में फिल्म ‘आलू चाट’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुई।
अमर उपाध्याय
स्टार प्लस के धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर वीरानी नामक किरदार निभाकर अमर ने टीवी करियर में अपनी एक खास जगह बनाई थी। जब उनका करियर टीवी में कामयाबी छू रहा था तब उन्होंने अपना रुख बॉलीवुड की तरफ लिया जो उन्हें बहुत मंहगा साबित हुआ। अमर उपध्याय फिल्मी जगत में कुछ खास काम नहीं कर पाए और उनका करियर की गाड़ी बिच रस्ते में ही बंद हो गयी।
श्रुति सेठ
मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्रुति सेठ को टीवी में पहचान शो ‘शरारत’ से मिली और लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया। अपने अभिनय से उन्होंने टीवी में अपना करियर काफी अच्छा बना लिया था लेकिन उन्होंने भी बॉलीवुड में जाने का फैसला लिया जिसने उनके टीवी के करियर को भी बर्बाद कर दिया। श्रुति बॉलीवुड में सफल नहीं हो पायी।
गुरमीत चौधरी
बॉलीवुड के चस्के ने गुरमीत को भी नहीं छोड़ा और गुरमीत ने भी अपना अच्छा खासा टीवी में करियर बर्बाद कर लिया। टीवी के शो ‘यह मेरी लाइफ है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गुरमीत ने टीवी के कई हिट सीरियल्स में काम किया है। गुरमीत चौधरी टीवी का जाना माना चेहरा हैं लेकिन उन्होंने भी अपना सिक्का बॉलीवुड में चलाया जो कि कुछ खास जमा नहीं और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। गुरमीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनके चाहने वालो की आज भी कोई कमी नहीं है।