20 साल की भी नहीं हैं टीवी जगत की ये एक्ट्रेस, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान
फिल्मी पर्दे पर तो हम कलाकार देखते ही रहते हैं और अक्सर हम ये भी सोचते होंगे कि बड़े पर्दे के कलाकार अपनी अदाकारी के लिए मोटी फीस भी लेते होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि टीवी पर्दे के सितारे भी इस मामलें में फिल्मी कलाकारों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं और छोटे पर्दे के कलाकार पर एपिसोड के बदले अपनी फीस लेते हैं।
आजकल के जमाने में टीवी को इडियट बॉक्स कहा जाता हैं, आप कोई भी चैनल लगाइए आपको उस पर कोई ना कोई शो आता हुआ दिखाई दे जाएगा, आज हम आपकों टीवी पर्दे से जुड़ी कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनकी उम्र अभी 20 साल से कम हैं लेकिन उनकी कमाई देख कर आप भी कह उठेंगे ‘वाह! क्या बात हैं’।
‘ये हैं मोहब्बतें’ की रूही भल्ला है कमाई में बहुत आगे
स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में रूही भल्ला का किरदार निभाने वाली अदिति भाटिया आज एक सुप्रसिद्ध कलाकार बन चुकी हैं वो अभी महज 20 साल की हैं लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में ही वो इस सीरियल के अलावा भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। रूही भल्ला का किरदार निभाने के लिए अदिति प्रति एपिसोड 50,000 रुपये लेती थी।
कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए ‘झाँसी की रानी’ में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने वाली अनुष्का वैसे तो अभी सिर्फ 17 साल की हैं और अभी तक वो झाँसी की रानी के अलावा कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के लिए अनुष्का ने हर एपिसोड के लिए 48,000 रुपये लिए थे।
और भी कलाकार हैं इस लिस्ट में
कलर्स के ही एक अन्य मशहूर कार्यक्रम ‘बालिका वधू’ से चर्चा में आई महिमा मकवाना वैसे तो 10 साल की उम्र से ही अभिनय कर रही हैं और अभी उनकी उम्र 20 साल की हैं, बालिका वधू के अलावा महिमा और भी कार्यक्रम में एक्टिंग कर चुकी हैं और वो आने वाले दिनों में ‘शुभारंभ’ कार्यक्रम में दिखाई देगी और इस कार्यक्रम के हर एपिसोड के लिए वो 35,000 से 40,000, रुपये चार्ज कर रही हैं।
सब टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘अलादीन’ की कलाकार अवनीत कौर अभी वैसे तो 18 साल की हैं और अभी तक वो अलादीन के अलावा फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। बताया जा रहा हैं कि अलादीन के हर एपिसोड के लिए उनकी फीस 30,000 रुपये थी।
Tik Tok स्टार जन्नत जुबैर भी हैं महंगी एक्ट्रेसस
टिक-टोक से सुर्खियों में आई जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के साथ-साथ अब टीवी की भी एक मशहूर कलाकार बन चुकी हैं, 2010 में अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत करने वाली जन्नत को टीवी पर असली पहचान मिली ‘फुलवा’ कार्यक्रम से, जन्नत प्रति एपिसोड 40,000 रुपये लेती हैं।