Viral

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

साल 2019 में नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 30 मई, 2019 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगा जिसकी तैयारियां ज़ोरो-शोरों से चल रही हैं। भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद प्रधानमंत्री और केंद्रीय परिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की आज शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया भर के और देश भर के उच्च-प्रोफ़ाइल मेहमानो और हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

लगभग 8,000 मेहमान आज राष्ट्रपति भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में भाग लेंगे, जो इसे ऐतिहासिक स्थान पर आयोजित सबसे बड़ा आयोजन बना देंगे। नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह में जो शाम 7 बजे शुरू होगी, सरकार के “नेबरहुड फर्स्ट” नीति के अनुरूप, बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता भी उसमे भाग लेंगे।

साथ ही पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के नेताओं, मुख्यमंत्रियों, पार्टी नेताओं और विपक्ष के सदस्यों के अलावा, राजनयिक, राजदूत और मशहूर हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। साल 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 5000 मेहमानों ने शिरकत की थी जिनमे ढेरों फ़िल्मी सितारे भी मौजूद थे इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी ऐसा ही होगा।

आइये आपको बताते हैं कि कौन से फ़िल्मी सितारें इस समारोह में आ सकते हैं

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

इस बार शपथ ग्रहण समारोह में भारत के मेगास्टार रजनीकांत और कमल हासन की शामिल होने की संभावना है। ये अभिनेता से राजनेता बने सुपरस्टार्स रजनीकांत और कमल हासन आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ रहे हैं। बॉलीवुड से अतिथि सूची आना बाकी है, हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि लगभग पूरा बॉलीवुड आज इस समारोह में देखने मिलेगा। कंगना रनौत, शाहरुख खान, संजय भंसाली, करण जौहर और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड सितारों को आमंत्रित किया गया है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

वहीं बीजेपी में शामिल होकर चुनाव जीतने वाले फ़िल्मी सितारें स्मृति ईरानी, किरण खेर, हेमा मालिनी, सनी देओल और रवि किशन इस समारोह में मुख्य आकर्षण होंगे। साल 2014 में सलमान खान नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। इसलिए अनुमान है कि सलमान इस साल भी समारोह में हिस्सा लेंगे। हाल ही में नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका अराजनैतिक इंटरव्यू लेकर सुर्खियों में आने वाले अक्षय कुमार की मौजूदगी की भी उम्मीद है। साथ ही विवेक ओबेरॉय जो बीजेपी की कड़े समर्थक हैं और हाल ही में नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार करते नज़र आये थे तो उम्मीद है वह भी इस समारोह में शामिल होंगे।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं ये मशहूर सितारे

साल 2018 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री देश के आर्थिक हालातों में कैसे योगदान दे सकती है, इस पर आमिर एक बार पीएमओ में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा कर चुके हैं। इसके अलावा जनवरी 2019 में मुंबई में भी नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर दोनों की मुलाकात हुई थी।

हालांकि आमिर इस समारोह में पहुंचेंगे, ऐसी उम्मीद कम है। इसके अलावा पिछले साल करण जौहर की अगुआई में बॉलीवुड युवा अभिनेता और अभिनेत्रियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे। यहाँ सबने मोदी के साथ एक सेल्फी ली थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी इसलिए कहा जा रहा इन्हे भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.