कुंडली के सभी दोषों से छुटकारा पाने के लिए इस सावन करें ये खास उपाय
हमारे ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में शुभ और अशुभ दोनों तरह के योग बनते हैं। माना जाता हैं की यदि आपके कुंडली में शुभ योग बन रहे हैं तो आप अपने जीवन में तरक्की और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते है। वहीं दूसरी तरफ यदि आपके कुंडली में कोई भी ग्रह अशुभ स्थिति में हैं तो आपके जीवन में बहुत तरह की परेशानियों आती है। हमारे ज्योतिष शास्त्रो में खराब ग्रहों को अपने लिए उसे शुभ करने के लिए बहुत तरह के उपाय उल्लेखित हैं।
इन्हीं उपायों में कुछ उपाय सावन के महीने में शिवलिंग से जुडें है| जिन उपायो के करने से आपके कुंडली के ग्रहदोष समाप्त हो सकते हैं। यदि किसी के कुंडली में चंद्रमा से जुड़े दोष है तो इस सावन में वह हर सोमवार को शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके कुंडली में से चंद्रमा के बुरे प्रभाव दूर हो जाएगा। यदि आपको अपने बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है तो आप शिवलिंग पर विधारा की जड़ का रस चढ़ाये। इस उपाय को करने से बुध का बुरा प्रभाव नष्ट होता है।
यह भी पढ़ें : इस राशि वाले लोग भूल से भी न पहनें मोती की अंगूठी, नहीं तो गंवा बैठेंगे अपना भाग्य
यदि आपके कुंडली में गुरु का दोष हैं तो इसे नष्ट करने के लिए आप शिवलिंग पर केसर या हल्दी से मिला दूध चढ़ाये| यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके कुंडली से गुरु दोष समाप्त हो जाएगा और आपके विवाह में आ रही तमाम तरह की अड़चनें दूर हो जाएंगी| यदि किसी के कुंडली में मंगलग्रह का बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं तो आप शिवलिंग पर गिलोय का रस चढ़ाये। मान्यता हैं की सावन में ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त होने लगती है।
यदि आपके कुंडली में शनिग्रह का दोष हैं तो आप इस शनिग्रह के दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर दही चढ़ाये। माना जाता हैं कि दही चढ़ाने से शनिदेव की साढ़े साती का प्रभाव कम हो जाता है। इसके अलावा यदि आपके कुंडली में राहु-केतु का प्रभाव हैं और आप इस प्रभाव को दूर करना चाहते हैं तो आप शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाये| यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके कुंडली के ऊपर से राहू-केतु का प्रभाव कम हो जाएगा|