इस नुस्खे को अपनाकर आप भी सिर्फ 5 मिनट में कोहनी, घुटनों और गर्दन के कालेपन से पा सकते हैं छुटकारा
हर इंसान की सबसे बड़ी समस्या होती हैं शरीर के किसी भी हिस्से के कालेपन को दूर करना| दरअसल ये शरीर का कालापन हमारे गर्दन, कोहनी और घुटनो में ज्यादा दिखाई देता हैं| ये कालापन मैल की तरह नजर आता हैं| इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम ना जाने क्या-क्या करते हैं| शरीर के इन हिस्सो के कालेपन को दूर करने के लिए हम मार्केट से महंगे प्रॉडक्ट लाते हैं लेकिन फिर भी इन महंगे प्रॉडक्ट से हमारे शरीर के इन हिस्सो का कालापन दूर नहीं हो पाता हैं, तो आखिर इस कलेपन से कैसे छुटकारा पाये जाए|
यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 मिनट में अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये जबर्दस्त नुस्खा, दुबारा नहीं आएगा वापिस
यदि आप भी इस सवाल से जूझ रही हैं तो इसका जवाब हमारे पास हैं| आज हम आपको बताएँगे की आप अपने शरीर के कालेपन को कैसे दूर कर सकते हैं| सबसे पहले आप एक इनो का छोटा पाउच ले। आप इस बात का ध्यान रखें की इनो का छोटा पाउच लेमन फ्लेवर होना चाहिए| अब इस इनो को एक बाउल में डाल दीजिये| अब इस इनो में एक चम्मच एलोवेरा का जेल अच्छे से मिलाये| अब इस मिश्रण में एक चम्मच नारियल का तेल और थोड़ा सा कॉलगेट पेस्ट अच्छे से मिला ले|
अब इस मिश्रण को अपने शरीर के कालेपन वाले हिस्से पर लगाए और थोड़ी देर मसाज करे| मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दे| अब इसे छुड़ाने के लिए टूथब्रश की सहायता से मसाज करके छुड़ाए और पानी से धूल लीजिये| यह प्रक्रिया आप लगातार एक हफ्ते तक कीजिये| एक हफ्ते में आपको अपना स्किन फेयर नजर आयेगा और आपके शरीर का कालापन दूर हो जाएगा| इस मिश्रण का इस्तेमाल आपको अपने चेहरे पर नहीं करना हैं| बाकी आप इस मिश्रण का इस्तेमाल शरीर के किसी भी हिस्से में कर सकते हैं|