
बड़ी खबर: इस मशहूर कॉमेडियन का अचानक हुआ निधन, फिल्म जगत में छाया मातम !
यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा साबित हो रहा हैं| आये दिन हमे किसी ना किसी कलाकार के मरने कि खबर सुनने को मिल रही हैं| अभी हाल ही में सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार जी का निधन हो गया था| उनके निधन से इंडस्ट्री अभी उभरा नहीं था कि फिर से एक कलाकार के मरने की खबर आ गयी| जी हाँ मशहूर कॉमेडियन गुंडू हनुमंत राव जिनकी उम्र अभी 61 थी, का सोमवार को निधन हो गया।
बताया जा रहा हैं कि पिछले कुछ समय से हनुमंत रॉव जी गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे| हनुमंत जी का निधन गुर्दे कि बीमारी की वजह से हो गया| उन्होने एर्रागड्डा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हनुमंत जी को गुर्दा संबंधी बीमारी काफी लंबे समय से थी| मीडिया के मुताबिक रविवार की रात उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया| लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होने दम तोड़ दिया था|
यह भी पढ़ें : दुखद : सामने आई डॉ. हाथी के पार्थिव शरीर की अंतिम तस्वीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
अभिनेता व राजनीतिक नेता चिरंजीवी को हनुमंत राव की बीमारी की खबर मिलने पर उन्होने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की। इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से उन्हें पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की हैं| हनुमंत रॉव जी 400 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं| हनुमंत रॉव जी ने अपने करियर की शुरुआत ‘अहा ना पेल्लंटा’ फिल्म से तेलुगु से की थी|
इसके बाद उन्होने कोब्बरीबोंडम, मायलोडु, यमलीला, और विनोदम जैसी फिल्मों में कम किया था| अपने अच्छे अभिनय की वजह से उन्होने लोगों के दिलो में काफी जगह बनाया था| इसके साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया था| टीवी सीरियलों में उनकी सबसे हिट सीरियल ‘अमृतम’ थी। 10 अक्टूबर, 1956 को विजयवाड़ा में जन्मे गुंडू हनुमंत राव जी ने 18 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था| हनुमंत जी के दो बच्चे भी हैं|