इन 4 में से कोई भी अक्षर लिखकर अपने घर के इस कोने में चिपका दे, बरसेगा धन ही धन
हर इंसान मेहनत कर पैसा कमाता हैं ताकि उसका जीवन सुचारु रूप से चल सके लेकिन कभी-कभी हम पैसा बहुत कमाते हैं परंतु वह हमारे पास ठहरता नहीं हैं| पैसा कमाने से कोई अमीर नहीं बन जाता बल्कि पैसो को बचाने से इंसान अमीर बनता हैं| इसलिए यदि आप अपना पैसा बचाना चाहते हैं तो आप अपने घर के वास्तुशास्त्र पर ध्यान दे|
यदि आपके घर में वास्तु-दोष हैं तो आपको परेशानियाँ आ सकती हैं| वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय हैं जिसको करने से आपके आकस्मित खर्चे कम हो सकते हैं और आप बहुत सारा धन बचा सकते हैं| हमारे जीवन अक्षरो का बहुत महत्व होता हैं| इसलिए आज हम अक्षरो के द्वारा आपको अपने घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय बताएँगे| आइए जानते हैं इसके बारे में……
(1) आपके घर के उत्तरी भाग में वास्तु-दोष हैं| उत्तर-दिशा को धन की दिशा माना जाता हैं| इसलिए इस दिशा में आप एक सादे कागज में ‘अ’ लिखकर चिपका दे|
यह भी पढ़ें : भगवान करें किसी के हाथ में न हो ऐसी रेखा, कहीं आपके हाथ में तो नहीं
(3) वास्तु-दोष यदि आपके घर में पूरब दिशा में हैं तो इसे दूर करने के लिए सादे कागज पर एक चंद्र
बिन्दु लिखकर चिपका दे|
(4) यदि आपके घर में पश्चिम-दिशा में वास्तु-दोष हैं तो आप इस दिशा में ‘ऊ’ लिखकर चिपका दे|
ऐसा करने से आपके घर की सारी बाधाएँ दूर हो जाएंगी और आपके घर के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाएंगे| इसके साथ ही आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेंगी| इसके साथ ही आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी|