आइए जानते हैैं, पद्मावती के शापित कुंड की कहानी जो आजतक किसी ने नहीं सुनी होगी
जिस कुण्ड में रानी पद्मावती और उनके साथ कई रानियों ने जौहर किया था, वहां आज भी क्यों रात के समय में खनकती हुई पायल व अजीबो- गरीब आवाजे सुनाई देती है? आज भी उस कुण्ड के आस-पास कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है। क्योकि वहां के आस-पास के लोगो का मानना है कि वह कुण्ड भुतियाँ है। इसका कारण उन्होंने यह बताया कि रात के समय में उन्हें वहां अजीबो गरीब आवाजे व हरकते सुनाई व दिखाई देती है। लोगो की माने तो उनका कहना है कि रानी पद्मावती की आत्मा आज भी कुण्ड के भीतर भटकती है। तो चलिए आज हम आपको इसी बारे में बातते है कि आखिर यह हकीकत है या लोगो का भ्रम है।
यह भी पढ़े :- इन वेबसाइट पर पूरी की पूरी फिल्म ‘पद्मावत’ हो गई ‘लीक’ , फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
गौमुख कुण्ड :-
चितौड़ के गौमुख कुण्ड के बारे में लोगो का मानना है कि पानी से भरे इस कुण्ड में आत्माओं का वास है। कई लोगो यह दावा करते है कि कोई रूहानी ताकत उन्हें अन्दर खीचने का प्रयत्न करता है। यही कारण है जिसके लिए यहाँ पर रात में रुकने के लिए कोई भी नहीं मानता है। बताया जाता है कि रानी पद्मावती यही पर स्नान करने आया करती थी। गौरतलब बात यह है कि इस कुण्ड में लगातार एक ही स्तर पर पानी भरा रहता है। लोगो का यह भी कहना है कि इस कुण्ड में डूबने कारण कई लोगो की जान गई है। इतना ही नहीं बल्कि वहां के केयरटेकर ने भी यह खुद बताया है कि एक उसे ऐसा लगा की उसके पैरो को कोई खिच रहा है। यही नहीं कुण्ड के पुजारी भी शाम होते ही यहाँ से चले जाते है।