अपने इस अंग पर बांध लें काला धागा, होते हैं इसके कई सारे अद्भुत फायदे, जानकर चौक जाएंगे आप
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार काला धागा इंसान को गरीबी से अमीरी के तरफ ले जाता हैं, इसके अलावा काला धागा आपको नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता हैं| यदि काले धागा का इस्तेमाल सही ढंग से किया जाए तथा किस अंग पर काला धागा पहनने पर लाभ प्राप्त होता हैं, इसके अलावा एक काला धागा का उपाय आपको मालामाल कर सकता हैं| ऐसे में आज हम आपको काले धागे से जुड़े एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आप इसके अद्भुत फायदे देखेंगे और आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा|
काले धागे का उपाय
इस उपाय को करने के लिए आप बाजार से काला धागा लेकर आए, धागा कोई भी यानि रेशमी, सूती आदि हो सकता हैं| धागा मोटा डेढ़ हाथ का होना चाहिए, आप इस उपाय को मंगलवार, शनिवार, हनुमान जयंती, शनि जयंती, अमावस्या या फिर ग्रहण के दिन कर सकते हैं| शनिवार के दिन आप इस धागे को लेकर किसी भी हनुमान मंदिर में जाए और यदि आपके ऊपर शनिदेव का प्रकोप हैं तो आप शनिदेव वाले हनुमान मंदिर में जाएँ| मंदिर जाकर आप वहाँ बैठ जाए और इस धागे में नौ गाँठे लगाए, गाँठे छोटी-छोटी होनी चाहिए|
इसके बाद आप हनुमान जी के दाहिने पैर के अंगूठे के सिंदूर को काले धागे पर लगा ले| यदि आप स्वयं नहीं लगा सकते तो आप सिंदूर पंडित जी से कह कर लगवा ले| इसके बाद आप धागे को अपने घर, ऑफिस या फैक्टरी के मुख्य दरवाजे पर इस धागे को बांध दे| आप इस धागे को अपने तिजोरी में भी बांध सकते हैं| आप इस उपाय को दो से तीन महीने में दोबारा कर सकते हैं, जब आपको लगे कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियाँ बढ़ गयी हैं|
यह भी पढ़ें : शरीर के किस अंग पर काला धागा बांधने से क्या होता है, आइए विस्तार से जानेंं
आप अपने दाहिने हाथ के नाम का 19 हाथ लंबा धागा ले और फिर इसे लपेटकर अपने गले में पहने, ऐसा करने से आपके ऊपर के शनिदेव की साढ़ेसाती जल्द ही उतर जाता हैं, इस उपाय को करने से आपके घर में धन वृद्धि होने लगती हैं| इसके अलावा जिनके स्वास्थ्य हमेशा खराब रहते हैं वो काला धागा शनिवार के दिन अपने कमर पर बांध ले, ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो जाएगा|