साल 2018 के सबसे शानदार स्मार्टफोन, इनकी खूबियाँ जान खरीदने को मजबूर हो जाएंगे आप
बता दें की स्मार्टफोन लवर्स के लिए साल 2018 काफी ज्यादा शानदार रहने वाला है क्योंकि इस साल एक से बढ़कर टेक्नोलॉजी वाले शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं जो यकीनन ग्राहकों को एक नजर में ही पसंद आने वाले हैं। आज हम आपको कुछ सबसे जबर्दस्त स्मार्टफोन्स के बारें में बताने जा रहे है जो इस साल आपके पास भी आ सकते है।
Xiaomi Mi 7
सबसे पहले बात करते हैं सबसे ज्यादा चर्चा मे रहने वाले फोन श्याओमी की, आपको बता दें की इस कंपनी का स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है और इसका मुख्य कारण है इसकी कीमत जो तकरीबन हर किसी के बजट में आ जाती है। फिलहाल कंपनी Mi 5 और Mi 6 के बाद Mi 7 लॉन्च करेगी जिसमे आपको 128जीबी/256जीबी स्टोरेज मिलेगा और साथ ही 2.2 GHz का स्नैपड्रेगन 845 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी मिलेगा। खास बात ये है की फोन में 6 जीबी रैम और 13MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है।
Samsung Galaxy Note X
यह भी पढ़ें : आखिर क्या है ये “ABS System” जिसने हर तरफ मचा रखी है धूम
ऐसा देखा जा रहा है की इस फोन का सैमसंग लवर्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसा बताया जा रहा है की यह सैमसंग का अब तक का सबसे ज्यादा शानदार फोन है जो की फोल्डेबल फोन होगा। हालांकि टेक एक्सपर्ट का कहना है कि ये फोन अपनी इस फीचर की वजह से काफी एक्सपेंसिव हो सकता है। कंपनी ने करीब 1 लाख यूनिट को तैयार करवा ली हैं, साथ ही साथ यह भी जान लीजिये की यह फोन डुअल स्क्रीन के साथ आएगा।
Apple iPhone 9
ना सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी I Phone के दीवानों की कोई कमी नहीं है, फिलहाल तो इन दिनों ये सभी IPhone X के बाद अब IPhone 9 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि यह फोन भी महंगा और प्रीमियम होगा। एप्पल ने भी अपनी तरफ से अनाउंसमेंट कर दिया है कि 2018 के IPhone टेक्नोलॉजी के संदर्भ में IPhone X से काफी उन्नत होगा। इसमें होम बटन में टच आईडी की जगह फेस आईडी का यूज होगा। उम्मीद है कि IPhone 9 अक्टूबर महीने में लॉन्च हो जाए।
Sony Xperia XZ1 Premium
देखा जाए तो सोनी लंबे समय से स्मार्टफोन के मार्केट से गायब हो चुका है मगर अब एक बार फिर से कंपनी Sony Xperia XZ1 को लॉन्च कर वापसी कर सकती है। बता दें की इस फोन में आपको 5.7 इंच का 4K डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6GB रैम और 64GB तथा 128GB तक का स्टोरेज दिया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है की यह फोन काफी हद तक I Phone x की तरह बेजललेस होगा। इसमें स्नैपड्रेगन 835 or 845 प्रोसेसर भी मिल रहा है जो फोन को काफी फास्ट बनयेगा।
Nokia 9
Nokia 8 की बड़ी सक्सेस के बाद अब कंपनी Nokia 9 को भी लॉन्च करेगी। जानकारी के अनुसार बता दें की ये फोन इसी वर्ष लॉंच किया जा सकता है, फिलहाल ये Nokia 8 का अपग्रेडेट वर्जन होगा। इस फोन में आपको 5.7 inch का डिस्प्ले और इसके साथ ही 23MP कैमरा दिया जाएगा। फोन की खास बात है कि इसमें CarlZesiss लेंस होगा जो प्रोफेशनल कैमरे में होता है।
HTC U 12
आपको बता दें की इस समय सभी फोन को पीछे छोड़ते हुए HTC ने अपना HTC U 11 के बाद इस साल कंपनी HTC U 12 लॉन्च करेने जा रही है। बताना चाहेंगे की इसकी बॉडी इम्प्रूव होने के साथ ही काफी ज्यादा अटैक्टिव होगी। इसमें आपको 5.5 इंच QHD डिस्प्ले दिया जाएगा साथ ही साथ 4K डिस्प्ले भी होगा। फोन की खासियत 8GB रैम और 256 जीबी का स्टोरेज होगा। फोन की खासियत ये है की में 12MP का डुअल अल्ट्रा पिक्सल कैमरा होगा जो फोन की खासियत होगी।