इलेक्ट्रिक कार के शौकिनो के लिए Tata ला रही नयी SUV Nexon EV, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 km
इलेक्ट्रिक वाहनों के शौकीन लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है| क्योंकि टाटा ने अपनी नयी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन इवी (Compact electric SUV nexon) कार को जल्द ही बाजार मे लाने का फैसला किया है| बता दे, यह सबसे ज्यादा सस्ती और नार्मल रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली हैं| खैर, कम्पनी इसे 16 दिसम्बर तक बाजार में लाँच करने की बात कह रही है| कम्पनी ने Tata की SUV Nexon EV को लाँच करने के लिए एक शानदार टीज़र भी लाँच कर दिया हैं जो की इलेक्ट्रिक कार के शौकीन लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है|
16 दिसम्बर लांच हो सकती है SUV Nexon EV
दिसम्बर में लाँच होने वाली टाटा नेक्सन इवी में काफी बदलाव किये गए हैं जो की इसे पहले से ही बाजार में मौजूद टाटा नेक्सन से अलग बनाती है| लेकिन इसके लुक में कोई ख़ास बदलाव नहीं किये गए हैं इसका लुक पहले वाली टाटा नेक्सन जैसा ही है| बस मौजूदा टाटा नेक्सन को पेट्रोल या डीजल से चलाया जाता हैं लेकिन नयी वाली टाटा नेक्सन एक इलेक्ट्रिक कार है| नयी टाटा नेक्सन इवी के कलर और इंटीरियर में आपको थोड़ा बदलाव देखने को भी मिल सकता है|
ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बनाएगी बेहतर
नयी टाटा नेक्सन को जिपट्रोन टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है जो की आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर और कंफर्ट बनाने में मदद करेगा| साथ ही यह कार आपको ड्राइविंग के दौरान एक बेहतर पर्फोमेंस देने में मदद करेगी, क्योंकि इस कार को भारत के हर तरह के रास्तों पर चला कर अच्छे से टेस्ट किया गया है| इस नयी कार की जिपट्रोन टेक्नोलॉजी को अल्ट्रोज इवी और टिगोर इवी के साथ भी लांच किया जाएगा|
यह भी पढ़ें : इस दिवाली पूरा करें खुद के घर का सपना, ये 10 बैंक दे रहे सस्ते Home Loan का ऑफर
एक बार चार्ज करने पर तय करेगी 300 किलोमीटर का फांसला तय
साथ ही कम्पनी इस कार मे लिथियम आयन पैक बेटरी देने वाली है जिस पर धुल-मिट्टी का असर ना के बराबर होता है| कहने का मतलब है कि इसे सभी तरह के वातावरण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है| इस कार की बेटरी में एक कुलिंग फ़ीचर भी जोड़ा गया हैं जिससे गर्म तापमान में भी बेटरी की परफोमेंस में कोई फर्क नहीं आने वाला है| बता दे, कि एक बार फुल चार्ज कर लेने के बाद यह गाड़ी लगभग 300 किलोमीटर का फ़ासला आसानी से तय कर सकेगी| साथ ही इस कार की बेटरी को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा| इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ एक से लेकर डेढ़ घंटे तक का समय लग सकता है| कम्पनी इस कार को 10 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चलाकर test कर चुकी है|
जोड़े गए हैं कुछ स्मार्ट फीचर
कम्पनी ने इस कार में कुछ स्मार्ट फ़ीचर भी जोड़े हैं जिन्हें आप अपने स्मार्ट फ़ोन के साथ एक्सेस भी कर सकते हो| फिलहाल इस कार की कीमत का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल हैं लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ इसकी कीमत 15 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है| फिलहाल इस कार को बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर के दिखाना होगा| क्योंकि बहुत सी कम्पनियाँ भी अब बाज़ार में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारी में है|