नहीं रहे “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मशहूर कलाकार डॉक्टर हंसराज हाथी, हार्ट अटैक से हुई मौत
मशहूर टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के डॉक्टर हंसराज हाथी उर्फ कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है। कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे। बताया जा रहा है कि, उन्हें दिल का दौरा आया था जिसके बाद वे नहीं रहे।
कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे। उनकी निधन की खबर सुनकर टेलीवीजन इंडस्ट्री शोक में हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा इंडियन टेलीवीजन का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है। लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते थे। दो साल पहले कवि कुमार आजाद ने एक ऐसा ट्वीट किया था, जो उनका आखिरी ट्वीट था। उन्होंने लिखा था- ”किसी ने कहा है, कल हो ना हो, मैं कहता हूं, पल हो ना हो, हर लम्हा जियो।”
अखबार को दिए इंटरव्यू में डॉक्टर हाथी ने बताया था कि उनके घरवाले उनके एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे। उन दिनों उनके घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। उन्होने यह भी बताया की, एक्टर बनने के लिए वहअपने घर से भाग गए थे। डॉक्टर हाथी कहते हैं कि जब मैं मुंबई पहुंचा था तब मेरी जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं थी। इसके अलावा वहां पर मेरा कोई रिश्तेदार भी नहीं था। ऐसे में मैंने फुटपाथ पर रातें गुजारी थी।