वीडियो : अचानक एयरपोर्ट पर सनी लियोनी करने लगी डांस, देखने को उमड़ी भीड़
बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस मानी जाने वाली अदाकारा सनी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से करने के बाद से ही अपने कुछ सालो के फ़िल्मी करियर में बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक ढेर सारा काम किया है। सनी लियॉनी अब माँ बन चुकी हैं और उनके तीन बच्चे हैं । सनी की एक तीन साल की गोद ली हुयी बेटी निशा है और दो जुड़वा बेटे नोवा और असर भी हैं। सनी को अक्सर उनके बच्चों के साथ देखा जाता है , हाल ही में सनी मुंबई एयरपोर्ट पर अपने बच्चो के साथ नज़र भी आयी।
सनी ने कई सारे रियलिटी शोज़ में काम किया है और एक बार फिर से MTV के शो स्पिलिट्सविला’ के नए सीजन को रणविजय सिंह के साथ मिल कर होस्ट करने वाली हैं। इसी शो के चलते उनको एयरपोर्ट पर देखा गया था। सनी अपनी पूरी टीम के साथ ट्रेवल कर रही थी, इसी दौरान सभी ने मिलकर एक डांस वीडियो बने जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी को उनकी टीम के साथ मीका सिंह के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
Off to #mtvsplitsvilla season 12!! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok
आपको बता दें कि सनी लियोनी इस समय राजस्थान के जयपुर में हैं। जहाँ पर ‘स्पिलिट्सविला’ के 12वें सीजन की शूटिंग वहीं की जाएगी। सनी लियोनी और रणविजय सिंह, पिछले सीजन की तरह इस बार भी इस शो को साथ में होस्ट करेंगे। सनी लगातार तीसरी बार स्पिलिट्सविला’ को होस्ट करने जा रही है। इस शो में सनी के प्रशंसकों को उनका एक से एक ग्लैमरस अवतार देखने को मिलता है। इस शो को MTV द्वारा 2008 में शुरू किया गया था और तब से इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ ही रही हैं, युवा इस शो को देखना बहुत पसंद करते हैं।
सनी के काम की बात करें तो सनी लियोनी इस साल रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘झूठा कहीं का’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। इस गाने में यो यो हनी सिंह ने रैप किया है। हाल में सनी ने कुछ तेलुगु फिल्मो में भी काम किया है।