इस महिला ने अपनी जॉब छोड़ 4 साल पहले शुरू की थी कंपनी, आज 400 करोड़ की मालकिन
आज के समय में भारत युवाओं का देश कहा जा रहा हैं और बहुत सारे युवा पढ़ाई करके नौकरी के तलाश में भटक रहे हैं, तो कई ऐसे भी युवा हैं जो खुद का बिजनेस कर रहे हैं लेकिन बीजनेस में हर किसी को सफलता मिलना संभव नहीं होता हैं| दरअसल आज का समय स्टार्टअप का हैं और बहुत सारे युवा इसे शुरू तो करते हैं लेकिन एक मुकाम से पहले ही वो बंद हो जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं| जिसने अपनी अच्छी-ख़ासी नौकरी छोडकर बिजनेस करने का फैसला लिया और वो अपने इस बिजनेस में सफल भी हुयी| आइए जानते हैं इस युवा लड़की की दिलचस्प कहानी के बारे में, जिसने नौकरी छोड़ कर बिजनेस करने का जोखिम उठाया|
मोटी सैलरी की नौकरी छोडकर बिजनेस करने का जोखिम आईआईएम अहमदाबाद की स्टूडेंट रहीं रश्मि दागा ने उठाया| हालांकि वो अपने बिजनेस में सफलता हासिल की और आज उन्होने अपने बिजनेस को काफी बड़ा किया हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रश्मि ने महज 4 साल में लगभग 400 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर दी|
रश्मि ने मेट्रो शहरों में फ्रेश फूड की डिलिवरी करने वाली उनकी कंपनी फ्रेशमेन्यू अब रोजाना देश के 13 हजार ऑर्डर्स की सप्लाई करती हैं| रश्मि दागा की कंपनी फ्रेशमेन्यू इन दिनों काफी चर्चा में हैं| इतना ही नहीं ऐसी खबर आ रही हैं कि देश की सबसे हॉस्पिटैलिटी चेन्स में से एक ओयो होटल्स इसको खरीदने की तैयारी कर रही हैं|
यह भी पढ़ें : आपका भी काटता है PF तो जरूर रखें इस बात का ख्याल, मिल सकते हैं 1 करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मि की कंपनी फ्रेशमेन्यू को खरीदने के लिए 5 से 6 करोड़ डॉलर लगभग, 356 करोड़ से 420 करोड़ के बीच डील होने की संभावना हैं| बता दें कि पिछले हफ्ते ही ओयो ने चीन की राइड हेलिंग कंपनी दीदी चुक्सिंग से 10 करोड़ डॉलर, लगभग 710 करोड़ रुपए जुटाए थे। हालांकि इस कंपनी को खड़ा करने के लिए रश्मि ने अपनी जॉब छोड़ दी और इस कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की, तब जाकर यह कंपनी एक नए मुकाम को हासिल कर सकी|